×

CBSE Exam: छात्रों ने की एग्जाम रद्द करने की मांग, हजारों छात्रों ने साइन की ऑनलाइन याचिका

Career16PlusDesk

नई दिल्ली 18 Jan, 2021 05:13 pm

सीबीएसई बोर्ड (CBSE Board) की परीक्षाओं की तारीख जारी होने के बाद से ही छात्रों की चिताएं बढ़ गई हैं. कोरोना के कारण लगभग साल भर स्कूल बंद रहे और अब बोर्ड परीक्षा (CBSE Board Exams) होने जा रही है. कई छात्र परीक्षाओं के लिए तैयार नहीं है. CBSE की परीक्षाएं चार मई से शुरू होंगी और 10 जून तक चलेंगी. वहीं, प्रैक्टिकल परीक्षाएं मार्च में आयोजित की जाएंगी. 15 जुलाई तक बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट भी जारी कर दिया जाएगा. सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के शुरू होने से पहले कई छात्र इसका विरोध कर रहे हैं, कई छात्रों ने परीक्षओं को रद्द करने की मांग उठाई है. छात्रों का कहना है कि साल भर स्कूल बंद रहा और ऑनलाइन क्लासेज में उनकी सही तरीकी से पढ़ाई नहीं हो सकी, जिसके कारण वे परीक्षा के लिए पूरी तरह से तैयार नहीं है. 

छात्रों ने परीक्षाओं को रद्द कराने के लिए Change.org पर एक पिटीशन चलाई है. इस पिटीशन को अनंत नाम के एक छात्र ने शुरू किया है. इस पिटीशन पर 25 हजार साइन का टार्गेट रखा गया है और खबर लिखे जाने तक करीब 24 हजार छात्र इसे साइन कर चुके हैं.

आपको बता दें कि अभी तक सीबीएसई बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की डेटशीट नहीं जारी की. सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की डेटशीट जल्द ऑफिशियल वेबसाइट Cbse.nic.in पर जारी की जाएगी. 

स्टूडेंट्स नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर डेटशीट चेक कर सकेंगे.
CBSE Datesheet Link

यह भी पढ़ें: राजस्थान में खुल गए स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थान

आपको बता दें कि परीक्षा की तारीख जारी करते वक्त शिक्षा मंत्री ने कहा था कि हम आगामी सत्र की तैयारी में जुटे हुए हैं. ऑनलाइन क्लास और टीवी चैनलों से सभी बच्चों तक शिक्षा पहुंचा रहे हैं. कोरोना के समय छात्रों ने पूरे मनोबल के साथ परीक्षाएं दीं और हम सबने मिलकर साल बर्बाद होने से बचाया. इस चुनौती के समय विद्यार्थी और शिक्षक डटे हुए हैं.

VIDEO: CBSE Board Exams को रद्द करने की उठी मांग, हजारों छात्रों ने साइन की ऑनलाइन याचिका

  • \
Leave Your Comment