×

फर्जी है वायरल हो रही CBSE Board की डेटशीट, PIB ने किया सावधान..

Career16PlusDesk

नई दिल्ली 02 Jan, 2021 03:21 pm

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने 31 दिसंबर को सीबीएसई की 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की तारीखें घोषित की. सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं 4 मई से शुरू होगी. परीक्षा की तारीख घोषित होने के बाद से ही एक डेटशीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. ये डेटशीट कक्षा 10 और 12 की है. ऐसा कहा जा रहा है कि यह डेटशीट सीबीएसई द्वारा जारी की गई है. लेकिन पीआईबी ने इसे फेक बताया है. पीआईबी ने इसका फैक्ट चेक किया है और छात्रों और अभिभावकों को जागरूक करने के लिए एक ट्वीट किया है.

PIB ने ट्वीट कर लिखा, ''कथित तौर पर सीबीएसई द्वारा जारी की गई कक्षा 10 और 12 की एक डेटशीट सोशल मीडिया पर सर्कुलेट हो रही है. यह डेटशीट फेक है. हालांकि, डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने घोषणा की थी कि सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की परीक्षा 4 मई से 10 जून 2021 तक आयोजित की जाएगी.''

बता दें कि सीबीएसई की परीक्षाओं को लेकर समय-समय पर फर्जी खबरें फैलाई जाती रही हैं. सीबीएसई कई बार फेक खबरें फैलाने वालों पर ऐक्शन भी ले चुका है. स्टूडेंट्स को यह सलाह दी जाती है कि वे सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं से लेकर जुड़ी हर जानकारी के लिए सिर्फ ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in चेक करें. इस वेबसाइट के अलावा कहीं और दी गई जानकारी पर भरोसा न करें.

यह भी पढ़ें: फर्जी है वायरल हो रही CBSE Board की डेटशीट, PIB ने किया सावधान..

आपको बता दें कि 10वीं और 12वीं की बोर्ड की परीक्षाएं 4 मई से शुरू होकर 10 जून तक चलेंगी. प्रैक्टिकल की परीक्षाएं 1 मार्च से शुरू होंगी. वहीं, बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट 15 जुलाई तक घोषित कर दिया जाएगा. हालांकि अभी यह नहीं बताया गया है कि किस विषय की परीक्षा किस तारीख को ली जाएगी. सीबीएसई जल्द ही दोनों कक्षाओं के लिए बोर्ड परीक्षा की विस्तृत डेटशीट जारी करेगा.

  • \
Leave Your Comment