CBSE Board Exams 2021: सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं देने वाले स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर है. कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए केंद्र सरकार ने इस साल होने वाली सीबीएसई बोर्ड (CBSE) की 10वीं की परीक्षाएं रद्द कर दी हैं, जबकि 12वीं की परीक्षाओं को फिलहाल के लिए स्थगित कर दिया है. आपको बता दें कि आज दोपहर 12 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियल व अन्य आला अधिकारियों के बीच हुई उच्च स्तरीय बैठक में सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर ये फैसला किया गया.
Today Hon’ble Prime Minister Shri @narendramodi Ji chaired a high-level meeting to review the examinations to be held at various levels in view of the developing Corona situation.
— Dr. Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) April 14, 2021
बैठक के बाद सीबीएसई द्वारा जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक कोरोना वायरस महामारी की वर्तमान स्थिति, स्कूलों का बंद होना और छात्रों की सुरक्षा व सेहत को ध्यान में रखते हुए बोर्ड परीक्षाओं को लेकर कई अहम फैसले किए गए हैं.
सीबीएसई ने अपने नोटिफिकेशन में कहा, 4 मई से 7 जून 2021 तक प्रस्तावित 10वीं बोर्ड की परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है. 10वीं बोर्ड के परीक्षा परिणाम उस वैकल्पिक व्यवस्था के तहत होगा जिसकी रूपरेखा बोर्ड तैयार करेगा.
2. The Board Exams for Class Xth to be held from 4th May to June 14th, 2021 are hereby cancelled. The results of Class Xth Board will be prepared on the basis of an objective criterion to be developed by the Board.
— Dr. Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) April 14, 2021
इस आधार पर दिए जाने वाले अंकों से अगर कोई स्टूडेंट सहमत नहीं होता है तो उस छात्र को परीक्षा में बैठने का अवसर दिया जाएगा. यह परीक्षा तभी होगी जब हालात बेहतर होंगे.
Any candidate who is not satisfied with the marks allocated to him/her on this basis will be given an opportunity to sit in an exam as and when the conditions are conducive to hold the exams.
— Dr. Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) April 14, 2021
12वीं बोर्ड की परीक्षाओं के संबंध में नोटिफिकेशन के मताबिक, 4 मई से 14 जून 2021 तक चलने वाली परीक्षाओं को स्थगित किया जाता है. इन परीक्षाओं को बाद में आयोजित किया जाएगा.
1. The Board Exams for Class XIIth to be held from May 4th to June, 14th, 2021 are hereby postponed. These exams will be held hereafter.
— Dr. Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) April 14, 2021
बोर्ड 1 जून 2021 को फिर से हालातों का जायजा लेगा और उसी के बाद इस मामले में जानकारी साझा की जाएगी. परीक्षाओं को फिर से करवाने से पहले कम से कम 15 दिन का नोटिस दिया जाएगा.
The situation will be reviewed on 1st June 2021 by the Board, and details will be shared subsequently. A notice of at least 15 days will be given before the start of the examinations.
— Dr. Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) April 14, 2021
आपको बता दें कि देश में लगातार कोरोना के नए मामले बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में स्टूडेंट्स बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने की मांग कर रहे थे. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी केंद्र से इस साल बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने की अपील की थी.
Leave Your Comment