केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा 31 जनवरी यानि कल केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET)
आयोजित की जाएगी. सीटीईटी परीक्षा देश भर के 135 शहरों में आयोजित की जाएगी. परीक्षा के लिए 30 लाख से अधिक उम्मीदवारों के आने की उम्मीद है. परीक्षा दो पाली में आयोजित की जाएगी. सीबीएसई ने परीक्षा के दिन के लिए दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं. कोरोना महामारी के मद्देनजर जारी इन निर्देशों का पालन आवश्यक है.
इन निर्देशों का करना होगा पालन
- कोविड-19 संक्रमण का कोई लक्षण न हों.
- उम्मीदवारों को ट्रांसपेरेंट बोतल में अपना स्वयं का सैनिटाइजर ले जाना चाहिए.
- उम्मीदवारों को चेहरे पर मास्क और हाथ के दस्ताने पहनने चाहिए.
- उम्मीदवारों के पास पानी की एक पारदर्शी बोतल होनी चाहिए.
- उम्मीदवारों को अपना एडमिट कार्ड और कोई भी पहचान पत्र जैसे कि आधार या ड्राइविंग लाइसेंस ले जाना नहीं भूलना चाहिए. एडमिट कार्ड के बिना उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा.
- उम्मीदवार एक-दूसरे से हाथ और गले न मिलें.
- उम्मीदवार अपने मुंह, नाक या आंखों को भी हाथ से न छुएं.
यह भी पढ़ें: JEE Main 2021 एप्लीकेशन फॉर्म में आज करेक्शन का आखिरी दिन, जल्द कर लें सुधार
सीटीईटी परीक्षा का पैटर्न
पेपर-1 में 150 मार्क्स के 150 प्रश्न पूछे जाएंगे. इसमें चाइल्ड डेवलपमेंट एंड पेडागॉजी, लेंग्वेज 1, लेंग्वेज 2, मैथ्स, एनवायरमेंटल स्टडीज से जुड़े 30-30 प्रश्न पूछे जाएंगे. पेपर-2 में भी 150 अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे. प्रत्येक पेपर को हल करने के लिए उम्मीदावारों को 2 घंटे 30 मिनट की समय सीमा है.
Leave Your Comment