CBSE Exam Date 2021: केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की तारीखें घोषित कर दी हैं. CBSE की परीक्षाएं चार मई से शुरू होंगी और 10 जून तक चलेंगी. वहीं, प्रैक्टिकल परीक्षाएं मार्च में आयोजित की जाएंगी. निशंक ने कहा कि 15 जुलाई तक बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट भी जारी कर दिया जाएगा. अब सीबीएसई जल्द ही 10वीं और 12वीं की डेटशीट जारी करेगा. किस विषय की परीक्षा किस दिन होगी इसकी जानकारी डेटशीट में दी जाएगी और ये डेटशीट सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट Cbse.nic.in पर जारी की जाएगी.
स्टूडेंट्स नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर डेटशीट चेक कर सकेंगे.
CBSE Datesheet Link
बोर्ड परीक्षाओं की तारीख घोषित करते समय केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण छात्रों, शिक्षकों और स्कूलों को एक अभूतपूर्व और अनिश्चित स्थिति का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ सुरक्षा के सिद्धांत का पालन करते हुए सीबीएसई हर छात्र की सुरक्षा और सुरक्षा के लिए विभिन्न उपायों को अपनाएगा. बोर्ड परीक्षाएं, जेईई और नीट की परीक्षाओं जैसी समान दक्षता के साथ आयोजित की जाएंगी.
निशंक ने कहा कि सीबीएसई छात्रों के मूल्यांकन करने के लिए लिखित व प्रायोगिक परीक्षा आयोजित करके छात्रों व स्कूल को सभी सहायता प्रदान करेगा. इस क्रम में परीक्षाओं की तैयारी के लिए लगभग चार महीने का समय छात्रों और स्कूलों के लिए उपलब्ध होगा. सीबीएसई ने यह भी निर्णय लिया है कि इस वर्ष, प्रायोगिक परीक्षाओं को कराने की अंतिम तिथि, संबंधित कक्षा की लिखित परीक्षाओं की अंतिम तिथि के समतुल्य होगी. साथ ही यह भी तय किया गया है कि आगामी परीक्षाओं के लिए अधिक परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे ताकि छात्र परीक्षा केंद्रों तक आसानी से पहुंच सकें.
शिक्षा मंत्री ने कहा कि हम आगामी सत्र की तैयारी में जुटे हुए हैं. ऑनलाइन क्लास और टीवी चैनलों से सभी बच्चों तक शिक्षा पहुंचा रहे हैं. कोरोना के समय छात्रों ने पूरे मनोबल के साथ परीक्षाएं दीं और हम सबने मिलकर साल बर्बाद होने से बचाया. इस चुनौती के समय विद्यार्थी और शिक्षक डटे हुए हैं.
बता दें कि सीबीएसई की डेटशीट जारी करने से पहले केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने छात्रों को भरोसा दिलाया था कि जो भी फैसला होगा वे उनके हितों को ध्यान में रखकर लिया जाएगा. उन्होंने ट्वीट कर कहा था, 'मैं अपने सभी विद्यार्थियों, अभिभावकों, शिक्षकों एवं संस्थानों को आश्वस्त करता हूं कि परीक्षाओं संबंधी सभी निर्णय आपके हित एवं उज्ज्वल भविष्य को ध्यान में रखकर ही लिए जाएंगे.'
Leave Your Comment