केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने बोर्ड परीक्षा को लेकर कई बातें साफ की हैं. कई छात्रों के मन में यह सवाल था कि परीक्षा लिखित मोड में होगी या ऑनलाइन मोड में. सीबीएसई बोर्ड ने कहा कि बोर्ड परीक्षा के आयोजन की तारीखों के बारे में कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है, और हितधारकों के साथ परामर्श अभी भी प्रक्रिया में है, परीक्षा जब और जैसे ही आयोजित की जाएगी, लिखित मोड में होगी और ऑनलाइन मोड में नहीं होगी. परीक्षा सभी COVID प्रोटोकॉल के साथ आयोजित की जाएगी.
यदि छात्र परीक्षा से पहले कक्षाओं में प्रैक्टिकल नहीं कर पा रहे हैं, तो प्रैक्टिकल परीक्षा के विकल्पों को तलाशा जाएगा.
आपको बता दें कि देश के शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक जल्द ही लाइव सेशन कर छात्रों की शंकाएं दूर करने वाले हैं. रमेश पोखरियाल निशंक का ये लाइव सेशन 10 दिसंबर को होगा. इस बार का यह लाइव सेशन कई मायने में खास माना जा रहा है. इस साल कोरोना की वजह से बोर्ड परीक्षाओं से लेकर बड़े कांपटीटिव एग्जाम्स जैसे नीट और जेईई को लेकर स्टूडेंट्स के मन में कई प्रकार की शंकाएं हैं.
यह भी पढ़ें: RRB ALP: रेलवे की परीक्षा पास करने के बाद अब नियुक्ति के लिए बैनर पोस्टर लेकर सड़कों पर उतरे युवा...
दस दिसंबर को शिक्षा मंत्री द्वारा इन प्रश्नों के जवाब मिलने की काफी उम्मीद है. इस वेबिनार में एजुकेशन मिनिस्टर, स्टूडेंट, पैरेंट्स और टीचर्स सभी से इंटरैक्ट करेंगे और सभी की क्वेरीज का जवाब देंगे.
Leave Your Comment