×

Bharat Bandh: भारत बंद से पहले सभी राज्यों को केंद्र की एडवाइजरी

Babita Pant

नई द‍िल्‍ली 07 Dec, 2020 07:00 pm

8 दिसंबर को किसानों के भारत बंद आह्वान को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को एडवाइजरी जारी की है. गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित राज्यों को कहा कि वो सुनिश्चत करें कि भारत बंद शांतिपूर्ण रहे. कहीं कोई अप्रिय घटना ना घटे. साथ ही ये भी सुनिश्चित करने को कहा गया है कि कोविड-19 (Covid-19) के दिशा-निर्देशों का पालन भली-भांति किया जाए और सामाजिक दूरी बनाए रखी जाए.

हालांकि खुद किसानों का भी यही कहना है कि भारत बंद के दौरान प्रदर्शन शांतिपूर्ण ही किया जाएगा लेकिन किसानों के बढ़ते समर्थन को देखते हुए सरकार कोई जोखिम नहीं उठाना चाहती है. किसानों को ना सिर्फ व्यापार संगठनों, कलाकारों, छात्रो और वकीलों का साथ मिल रहा है बल्कि विपक्ष का समर्थन भी मिल रहा है. कुल 11 राजनीतिक दलों ने किसानों के समर्थन का ऐलान किया है. किसानों की मांगों के लेकर ये सभी 11 राजनीतिक दल 9 दिसंबर को राष्ट्रपति से मुलाकात भी करने वाले हैं.  

केंद्र द्वारा पास किए गए तीन कृषि कानूनों के विरोध में पंजाब और हरियाणा के किसान पिछले 11 दिनों से दिल्ली की सरहदों पर जमा हैं और प्रदर्शन कर रहे हैं. किसान इन तीनों कानूनों को किसानों का 'डेथ वारंट' बता रहे हैं और केंद्र से इसे वापस लेने की मांग कर रहे हैं. जबकि केंद्र सरकार बिल में संशोधन की बात तो कर रही है लेकिन उसे वापिस लेने से साफ इंकार कर रही है. सरकार का कहना है कि किसानों को बिल के जिन बिंदुओं पर आपत्ती है उनमें अगर जरूरी लगा तो संशोधन कर लिया जाएगा. इस संबंध में किसान संगठनों के साथ सरकार की अब तक 6 दौर की बात भी हो चुकी है और अब अगले दौर की बात 9 दिसंबर की फिर होने वाली है लेकिन अभी तक की सारी वार्ता बेनतीजा रही है. 

किसान सरकार की किसी बात को मानने के लिए तैयार नहीं है. सरकार कह रही है कि हम किसानों का भला चाहते हैं इसीलिए ये कानून लाए हैं. समय के साथ पुराने कानून में बदलाव करना जरूरी था. जबकि किसानों का साफ कहना है कि सरकार हमारा भला करना छोड़ दे और नया कृषि कानून वापस ले ले.

 किसानों ने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर सरकार ने उनकी मांगें नहीं मानीं तो वो अपना विरोध-प्रदर्शन और भी तेज करेंगे और राष्ट्रीय राजधानी की ओर आने वाले सभी रास्तों को बंद कर देंगे. और अपने प्रदर्शन को और उग्र करेंगे. दिल्ली पुलिस ने एहतियात के तौर पर हरियाणा और उत्तर प्रदेश से लगती सीमाओं पर तैनाती बढ़ा दी है और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं.

  • \
Leave Your Comment