×

एनवी रमना होंगे देश के अगले CJI, वर्तमान चीफ जस्टिस बोबडे ने की सिफारिश

TLB Desk

नई द‍िल्‍ली 24 Mar, 2021 01:19 pm

भारत के चीफ जस्टिस शरद अरविंद बोबडे (Sharad Arvind Bobde) ने केंद्र सरकार से जस्टिस एनवी रमना (NV Ramana) को सुप्रीम कोर्ट के अगले चीफ जस्टिस के रूप में नियुक्त करने की सिफारिश की है. चीफ जस्टिस बोबडे 23 अप्रैल को रिटायर हो रहे हैं.

जस्टिस रमना को 17 फरवरी 2014 को सुप्रीम कोर्ट में नियुक्त किया गया था. जस्टिस रमना 24 अप्रैल को मुख्य न्यायाधीश का पदभार संभालेंगे.

चीफ जस्टिस बोबडे ने केंद्र को एक पत्र भेजकर न्यायमूर्ति रमना को अगले मुख्य न्यायाधीश के रूप में पुष्टि की है. चीफ जस्टिस के रूप में जस्टिस रमना का कार्यकाल 16 महीने से अधिक का होगा.

कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने जस्टिस बोबडे को पत्र भेजकर उनकी सिफारिश मांगी थी. सरकार ने चीफ जस्टिस से उनके उत्तराधिकारी की सिफारिश करने के लिए कहा था.

आंध्र प्रदेश के रहने वाले एनवी रमना साल 2000 में राज्‍य के हाईकोर्ट में स्थाई जज के तौर पर चुने गए थे. फरवरी 2014 में सुप्रीम कोर्ट के जज के तौर पर नियुक्ति से पहले वह दिल्ली हाईकोर्ट में थे. 63 वर्षीय नुथालपति वेंकेट रमना ने 10 फरवरी 1983 से अपने न्यायिक करियर की शुरुआत की थी. 45 साल से अधिक न्‍यायिक अनुभव वाले रमना सुप्रीम कोर्ट के कई अहम फैसले सुनाने वाली संवैधानिक बेंच का हिस्सा रहे हैं.
 

Leave Your Comment