उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ के एक वकील ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा (Barack Obama) के खिलाफ दीवानी न्यायालय में मुकदमा दर्ज करने के लिए परिवाद दाखिल किया है. आपको बता दें कि बराक ओबामा ने अपनी नई किताब द प्रोमिस्ड लैंड (The Promised Land) में कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) का जिक्र किया है. वकील की मांग है कि एफआईआर दर्ज की जाए क्योंकि किताब में नेताओं का अपमान किया गया है और इससे उनके समर्थकों की भावनाओं को चोट पहुंची है.
अखिल भारतीय ग्रामीण बार एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश शुक्ला ने लालगंज सिविल कोर्ट में परिवाद दाखिल किया है. इस मामले पर 1 दिसंबर को सुनवाई होगी.
वकील ने याचिका में आरोप लगाया है कि ओबामा ने अपनी किताब में राहुल गांधी और मनमोहन सिंह के ऊपर जो कुछ कहा है वह अपमानजनक है और भारत की संप्रभुता पर हमला भी है.
वकील का दावा है कि इन दोनों नेताओं के लाखों प्रशंसक हैं जिन्हें ओबामा की टिप्पणी से दुख पहुंचा है. वकील ने यह भी कहा है कि कांग्रेस नेताओं के दुखी प्रशंसक अगर किताब के खिलाफ सड़कों पर प्रदर्शन करने उतर जाएं तो बवाल मच जाएगा इसलिए ओबामा के खिलाफ एफआईआर दर्ज होनी जरूरी है.
आपको बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के बारे में बात करते हुए ओबामा ने अपनी किताब में लिखा है कि सोनिया गांधी ने उन्हें पीएम इसलिए बनाया क्योंकि उनसे उनके बेटे राहुल गांधी को कोई खतरा नहीं था, जिसे वह अपने उत्तराधिकारी के रूप में तैयार कर रही थीं.
ओबामा ने मनमोहन सिंह को असाधारण बुद्धि वाले शख्स के तौर पर याद किया है. साथ ही यह भी कहा है कि वह अपने पद के लिए कांग्रेस मुखिया सोनिया गांधी के आभारी थे.
वहीं, राहुल गांधी के बारे में बात करते हुए ओबामा ने लिखा है, "राहुल उस स्टूडेंट की तरह हैं, जो टीचर को इम्प्रेस करने के लिए तो उत्सुक (ईगर) हैं, लेकिन सब्जेक्ट का मास्टर होने के मामले में योग्यता या जुनून की कमी है. यह राहुल की कमजोरी है.
Leave Your Comment