कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू हो गए हैं. जो छात्र इस परीक्षा में भाग लेना चाहते हैं वे आज से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. स्टूडेंट्स को रजिस्ट्रेशन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाना होगा. रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख 31 मार्च है. स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि वे आखिरी तारीख से पहले ही रजिस्ट्रेशन कर लें, ऐसा करने से वे आखिरी समय में होने वाली परेशानी से बच पाएंगे. CLAT परीक्षा 9 मई को दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक देशभर के परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी.
बता दें कि अंडरग्रेजुएट लेवल लॉ कोर्सेस के लिए यानी पांच साल की इंटीग्रेटेड लॉ डिग्री के लिए जरूरी है कि उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास हो. उम्मीदवार के इस क्लास में कम से कम 45 फीसदी अंक होने चाहिए. बता दें कि जो स्टूडेंट्स इस साल 12वीं की परीक्षा देने वाले हैं वे भी इस परीक्षा के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
स्टूडेंट्स नीचे दिए गए तरीकों से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
CLAT 2021 के लिए इस डायरेक्ट लिंक से करें रजिस्ट्रेशन
स्टूडेंट्स नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
CLAT 2021 Registration Link
CLAT 2021 Registration: इन स्टेप्स से करें रजिस्ट्रेशन
स्टेप 1: स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाएं.
स्टेप 2: वेबसाइट पर दिए गए CLAT 2021 के टैब पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब रजिस्टर के लिंक पर क्लिक कर लॉग इन जनरेट कर लें.
स्टेप 4: अब मोबाइल नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉग इन करें.
स्टेप 5: इसके बाद अपना एप्लीकेशन फॉर्म भरें.
स्टेप 6: अपना साइन और फोटो अपलोड करें.
स्टेप 7: एप्लीकेशन फीस जमा करें.
स्टेप 8: सभी प्रक्रिया पूरी करने के बाद एप्लीकेशन का प्रिंट ले लें.
क्या है क्लैट परीक्षा
कॉमल लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है. इस प्रवेश परीक्षा में सफल होने के बाद ही उम्मीदवार अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट लॉ कोर्सेस में एडमिशन पाते हैं.
यह भी पढ़ें: CBSE Exam Date 2021: जल्द जारी होगी सीबीएसई 10वीं, 12वीं की डेटशीट, 4 मई से है परीक्षा
क्लैट परीक्षा का पैटर्न
CLAT परीक्षा में मुख्य तौर पर उम्मीदवारों के एप्टीट्यूड और स्किल की क्षमता को परखा जाएगा. यूजी और पीजी क्लैट 2 घंटे का टेस्ट होगा. UG परीक्षा में 150 मल्टीपल चॉइस सवाल पूछे जाएंगे. वहीं, PG CLAT परीक्षा के पहले सेक्शन में 100 मल्टीपल चॉइस सवाल पूछे जाएंगे और दूसरे सेक्शन में 2 डिस्क्रिप्टिव सवाल होंगे. प्रत्येक सही जवाब के लिए 1 अंक मिलेगा और गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काट लिए जाएंगे.
CLAT के जरिए इन 22 यूनिवर्सिटीज में मिलता है एडमिशन
नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी, बेंगलुरू (NLSIU Bengaluru)
नालसर यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ, हैदराबाद (NALSAR University of Law, Hyderabad)
नेशनल लॉ इंस्टीट्यूट यूनिवर्सिटी, भोपाल (NLU, Bhopal)
द वेस्ट बंगाल नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ ज्यूरिडिशियल सर्विसेस, कोलकाता (NUJS Kolkata)
हिदयतुल्ला नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, रायपुर (NLU Raipur)
नेशनल लॉ यूनिवर्सिट, जोधपुर (NLU Jodhpur)
गुजरात नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (NLU Gandhinagar)
डॉ. राम मनोहर लोहिया नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, लखनऊ (NLU Lucknow)
राजीव गांधी नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ, पंजाब (NLU Punjab)
चाणक्य नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, पटना (CNLU Patna)
नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ एडवांस्ड लीगल स्टडीज, कोच्ची (NLU Kochi)
नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी ऑफ ओडिशा (NLU Odisha)
नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी एंड ज्यूडिशियल एकेडमी, असम (NLU Assam)
नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ स्टडी एंड रिसर्च लॉ, रांची (NLU Ranchi)
दामोदरम संजीवय्या नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, विशाखापत्तनम (DSNLU Vishakhapatnam)
महाराष्ट्र नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, मुंबई (NLU Mumbai)
महाराष्ट्र नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, नागपुर (NLU Nagpur)
तमिलनाडु नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (NLU Tiruchirapalli)
महाराष्ट्र नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, औरंगाबाद (NLU Aurangabad)
हिमाचल प्रदेश नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, शिमला (NLU Shimla)
धर्मशास्त्र नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, जबलपुर (NLU Jabalpur)
डॉ. बीआर आंबेडकर नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, सोनीपत (NLU Haryana)
VIDEO: CLAT 2021 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, 1 मिनट में जानें डिटेल
Leave Your Comment