पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने किसान नेताओं से मुलाकात कर उन्हें अपना पूरा समर्थन देने का आश्वासन दिया. एक बयान में सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि हम बंगाल में इस कानून के खिलाफ पहले ही प्रस्ताव पास कर चुके हैं.
ज्ञात हो कि किसान पिछले छह महीने से ज्यादा समय से दिल्ली के बॉर्डर पर अपनी मांगों को लेकर धरना दे रहे हैं. किसान नेता राकेश टिकैत और भारतीय किसान यूनियन के अन्य सदस्यों से यशवंत जी के साथ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मुलाकात बंगाल के नबन्ना में हुई है.
सीएम ममता बनर्जी ने किसान नेताओं से मुलाकात के बाद अपने बयान में कहा, ''हमने देश भर में कठोर #FarmLaws के साथ-साथ अन्य दबाव वाले मुद्दों पर चर्चा की. मैंने अपने प्यारे किसानों के लिए अपना पूरा समर्थन देने का आश्वासन दिया.''
ज्ञात हो कि बंगाल में पहले ही इन कानूनों के खिलाफ एक प्रस्ताव पारित किया जा चुका है. अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस के कई सांसद भी किसानों के विरोध में शामिल हुए हैं. सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि मैं व्यक्तिगत रूप से किसानों के पास पहुंचा हूं, उन्हें अपना पूरा समर्थन दिया है. वर्तमान परिदृश्य मुझे बहुत पीड़ा देती है.
सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि हमारे किसान भाइयों के प्रति केंद्र की उदासीनता इस स्थिति के लिए जिम्मेदार है. जैसा कि मैंने पहले कहा है, किसानों के अधिकारों से किसी भी तरह से समझौता नहीं किया जा सकता है और हम भारतीय जनता पार्टी को उनकी असंवेदनशील, गलत नीतियों के साथ उखाड़ने के लिए हर लड़ाई एक साथ लड़ेंगे. हम अपने किसान भाइयों और बहनों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मिलकर काम करेंगे.
ज्ञात हो कि ममत बनर्जी की पार्टी हाल में ही फिर से पूर्ण बहुमत के साथ राज्य में सरकार बनाई है. कुछ दिन पहले मुख्य सचिव को लेकर केंद्र के साथ विवाद हुआ था जो मामला अभी चल ही रहा है.
Leave Your Comment