×

उत्तर भारत में ठंड का कहर, चलेगी शीत लहर, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

Babita Pant

नई द‍िल्‍ली 28 Dec, 2020 10:35 am

पश्चिम विक्षोभ (Western Disturbance) के चलते जम्‍मू-कश्‍मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में सोमवार को बर्फबारी हो सकती है. वहीं, उत्तरी भारत के विभिन्‍न राज्‍यों पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में गरज के साथ बारिश भी हो सकती है.

मौसम विभाग के मुताबिक पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्‍ली में सोमवार या मंगलवार रात से शीत लहर या तीव्र शीत लहर चल सकती है, जबकि राजस्‍थान में मंगलवार या बुधवार से शीत लहर की आशंका जताई गई है. मौसम विभाग ने बाबत चेतावनी जारी की है.

मौसम विभाग के मुताबिक पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्‍ली में सोमवार या मंगलवार रात से शीत लहर या तीव्र शीत लहर चल सकती है, जबकि राजस्‍थान में मंगलवार या बुधवार से शीत लहर की आशंका जताई गई है. मौसम विभाग ने बाबत चेतावनी जारी की है.

वहीं, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश और मध्‍य प्रदेश में 30 दिसंबर से शीत लहर जैसी स्थिति आ सकती है. सौराष्‍ट्र और कच्‍छ के उत्तरी भागों में सोमवार या मंगलवार से शीत लहर का प्रकोप दिखाई देगा.

आपको बता दें कि मैदानी भागों में जब लगातार दो दिन तक तापमान कम से कम 10 डिग्री सेल्सियस या उससे भी नीचे रहे तो शीत लहर चलने लगती है. यही नहीं मैदानी भागों में 4 डिग्री सेल्सियस तापमान होने पर भी शीत लहर घोषित कर दी जाती है.

मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्‍ली, राजस्‍थान और पश्चिम मध्‍य प्रदेश में 29 और 31 दिसंबर के बीच पाला पड़ने के आसार हैं.

वहीं, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्‍ली में 31 दिसंबर तक घना कोहरा छाया रह सकता है.

उधर, उत्तर पश्चिमी भारत के कई शहरों में हवा की गुणवत्ता सोमवार सुबह बेहद खराब और खराब रिकॉर्ड की गई. आपको बता दें कि दिल्‍ली की एयर क्‍वालिटी बेहद खराब श्रेणी के तहत 336 रिकॉर्ड की गई. 

  • \
Leave Your Comment