श्री शक्ति इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के छात्रों ने 2.5 करोड़ रुपये की लागत से एक सैटेलाइट को डिजाइन और डिवेलप किया है. इसका उद्घाटन 28 जनवरी को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के अध्यक्ष डॉ के सिवन करेंगे. संस्थान के अध्यक्ष डॉ थांगावेल ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जून में भारतीय राष्ट्रीय अंतरिक्ष संवर्धन और प्राधिकरण केंद्र के गठन ने संस्थान के 12 छात्रों को इसरो के साथ मिलकर इस सेटलाइट को बनाने के लिए प्रेरित किया.
उन्होंने कहा कि सर्बिया स्थित कम्युनिटी फॉर स्पेस प्रोग्राम डेवलपमेंट के सहयोग से श्री शक्ति सेट ग्राउंड स्टेशन स्थापित करने के बाद, संस्थान सैटेलाइट नेटवर्क ओपन ग्राउंड स्टेशन (SATNOGS) परियोजना का सदस्य बन गया है.
थांगावेल ने कहा कि SATNOGS का उद्देश्य कम पृथ्वी कक्षा सैटेलाइट ग्राउंड स्टेशनों के वितरित नेटवर्क के लिए टेक्नोलॉजी प्रदान करना है. श्री शक्ति सेट का वजन केवल 460 ग्राम होगा, लेकिन 10 किलोग्राम तक वजन वाले किसी भी अन्य सैटेलाइट की तरह यह प्रदर्शन कर सकता है.
यह भी पढ़ें: गुजरात में 1 फरवरी से कक्षा 9 और 11 के लिए खुलेंगे स्कूल, जानिए डिटेल
उन्होंने कहा कि सैटेलाइट का इस्तेमाल अंतर-उपग्रह संचार के लिए किया जाएगा. उन्होंने कहा कि वर्चुअल उद्घाटन के बाद, इसरो को इसके उपयोग के लिए फरवरी में सौंप दिया जाएगा.
Leave Your Comment