उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने निशाना साधते हुए कहा है कि कांग्रेस को गुपकार के मुद्दे पर अपनी स्थिति को स्पष्ट करना चाहिए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस कश्मीर में देश विरोधी पार्टियों के साथ जुड़कर राष्ट्र की संप्रभुता को चुनौती दे रही है.
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि कांग्रेस कश्मीर में महबूबा मुफ्ती और फारुख अब्दुल्ला की पार्टियों से जुडी है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस का हाथ अलगाववादियों के साथ है. योगी के मुताबिक कांग्रेस के नेता दिल्ली में कुछ और बोलते हैं और घाटी में कुछ और बोलते हैं. उन्होंने कहा कि देश में सबसे ज्यादा समय तक सत्ता में रहने वाली पार्टी का ये दोहरा चरित्र बहुत ही निंदनीय है.
सीएम ने कहा कि कांग्रेस को इसके लिए देश से माफ़ी मांगनी चाहिए. देश इसको स्वीकार नहीं करेगा. इसी के साथ सीएम ने कहा कि कांग्रेस को अनुच्छेद 370 के मुद्दे पर अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए.
कांग्रेस का हाथ, अलगाववादियों के साथ है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 19, 2020
जम्मू-कश्मीर में विपक्षी नेताओं का संगठन 'गुपकार' देश की अखंडता से खिलवाड़ करने का कुत्सित प्रयास है।
"गुपकार" में कांग्रेसी नेताओं की सहभागिता शर्मनाक है।
कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व को गुपकार समझौते पर अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि ये लोग नहीं चाहते कि जम्मू-कश्मीर का विकास हो, वहां के लोगों को बुनियादी सुविधाएं मिलें.
योगी आदित्यनाथ के मुताबिक जम्मू-कश्मीर को लेकर कांग्रेस का रवैया हमेशा दोहरा ही रहा है. ये देश की अखंडता से खिलवाड़ है. कांग्रेस ने हमेशा अलगाववादी तत्वों को प्रोत्साहन दिया है. कांग्रेस कश्मीर में भी वह यही कर रही है. 370 पर महबूबा मुफ्ती और फारुख अब्दुल्ला के जिस तरह से देश विरोधी बयान आएं हैं और ऐसे में कांग्रेस का गुपकार ग्रुप से जुड़ना शर्मनाक है.
Leave Your Comment