×

पुडुचेरी में गिरी कांग्रेस सरकार, मुख्‍यमंत्री वी नारायणसामी ने दिया इस्तीफा

TLB Desk

22 Feb, 2021 02:26 pm

पुडुचेरी (Puducherry) के मुख्यमंत्री वी नारायणस्वामी (V Narayanasamy) को सोमवार विधानसभा में फ्लोर टेस्ट से होकर गुजरना था, हालांकि अपनी कांग्रेस नीत सरकार के गिरने के बाद ही उन्होंने अपना इस्तीफा दे दिया. शक्ति परीक्षण से ठीक पहले विधानसभा से नारायणस्वामी और उनके विधायकों के वॉकआउट करने पर स्पीकर वीपी शिवकोझुंडू ने बताया कि मुख्यमंत्री सदन के फ्लोर पर बहुमत साबित नहीं कर पाएंगे.

आपको बता दें कि विधानसभा में कांग्रेस के पास उसके 9 विधायकों के अलावा  2 डीएमके और एक निर्दलीय विधायक का समर्थन है. यानी कांग्रेस के पास 11 विधायकों का समर्थन है, जबकि पुडुचेरी विधानसभा के लिए उसे 14 विधायक चाहिए.

फ्लोर टेस्‍ट से पहले मुख्यमंत्री नारायणसामी दावा करते रहे कि उनके पास बहुमत है. लेकिन विधानसभा में विश्वासमत प्रस्ताव पर मतदान से पूर्व ही मुख्यमंत्री वी नारायणसामी और सत्तारूढ़ पार्टी के अन्य विधायकों ने सदन से वॉकआउट कर दिया.

बाद में नारायणसामी ने अपना इस्तीफा उपराज्यपाल तमिलिसाई साउंडराजन को सौंपा. उनके मुताबिक, "हमने उपराज्यपाल को इस्तीफा सौंप दिया है. अब फैसला उन्हें करना है."

नारायणसामी ने आगे कहा, "विधानसभा में, हमने कहा कि केवल निर्वाचित सदस्य ही मतदान कर सकते हैं. स्पीकर ने इस पर सहमति नहीं दिखाई और हम बाहर चले गए."

इसके साथ ही कांग्रेस ने दक्षिण में अपनी एकमात्र सरकार खो दी. जैसा कि केंद्र शासित प्रदेश में विधानसभा चुनाव मई में होने वाले हैं, ऐसे में यह देखा जाना बाकी है कि उपराज्यपाल राष्ट्रपति शासन की सिफारिश करते हैं या एनआर कांग्रेस के नेतृत्व वाले विपक्षी गठबंधन को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करते हैं.

  • \
Leave Your Comment