भारत में कोरोना महामारी से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. इससे होने वाले संक्रमण और संक्रमण से मौत की संख्या इतनी बढ़ गई है कि भारत हर दूसरे दिन अपना ही रिक़र्ड तोड़ एक नया रिकॉर्ड कायम कर रहा है. भारत में संक्रमित लोगों की संख्या 31,06,348 हो गई है जबकि इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 57,542 हो गई है. भारत के राज्यों की बात करें तो महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा संक्रमण फैल रहे हैं. हालांकि देश में कोरोना से संक्रमित लोगों की तुलना में संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्या करीब 16 लाख अधिक हो चुकी है.
#WatchNow ! Union Health Minister Dr Harsh Vardhan addressing a Live Webinar on #COVID19pandemic organized by the medical cell of @BJP4Maharashtra @MoHFW_INDIA #COVID19 https://t.co/vMWAFrnERe
— DrHarshVardhanOffice (@DrHVoffice) August 24, 2020
कोरोना वैक्सीन की प्रतीक्षा में सारा विश्व है. अभी दुनियाभर के 180 देश कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. सबकी उम्मीदें ब्रिटेन की ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में ट्रायल चल रहे कोरोना वायरस वैक्सीन से हैं. दुनिया में अभी जितने भी वैक्सीन पर काम चल रहे हैं, उनमें ऑक्सफोर्ड की वैक्सीन को महत्वपूर्ण समझा जा रहा है. इस वैक्सीन के भारत में उत्पादन के लिए सीरम इंस्टीट्यूट को पहले ही अनुमति मिल चुकी है. इसमें नई सूचना यह है कि भारत सरकार सीरम इंस्टीट्यूट से वैक्सीन की खरीद करेगी और लोगों को मुफ्त में देगी. सीरम इंस्टीट्यूट ने एक बयान में बताया है कि वैक्सीन का फेज-3 ट्रायल फिलहाल चल रहा है.
केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने कहा है कि स्वस्थ्य होने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है जिससे कोविड संक्रमण के मामले घटकर कुल मामलों के 23.24 प्रतिशत रह गए हैं. कोविड मृत्यु-दर भी दुनिया के अन्य देशों की तुलना में घटकर 1.86 प्रतिशत रह गई है. देश में कोरोना से संक्रमित लोगों की तुलना में संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्या करीब 16 लाख अधिक हो चुकी है.
मंत्रालय ने कहा है कि केन्द्र सरकार की ओर से कोविड जांच, मामलों की निगरानी और उपचार के व्यापक तथा प्रभावी प्रबंधन की वजह से ही यह संभव हो पाया है. मंत्रालय के अनुसार कोविड के मरीजों के तेजी से ठीक होने और मृत्यु दर में कमी इस बात का प्रमाण है कि सरकार की ओर से किए जा रहे उपायों के बेहतर नतीजे आ रहे हैं.
#CoronaWatch
— PIB India (@PIB_India) August 24, 2020
◾ 31,06,348 total confirmed cases
◾ 23,38,035 cases cured/recovered
◾ 3,59,02,137 samples tested
Here's the State-wise distribution of #COVID19 cases in the country (as on 24th August 2020)#IndiaFightsCorona pic.twitter.com/xt9xNIF278
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि कोविड-19 से स्वस्थ होने वालों की दर लगातार बढ़ रही है और यह अब 75 प्रतिशत के करीब पहुंच चुकी है. पिछले 24 घंटे के दौरान लगभग 58 हजार लोग स्वस्थ हो चुके हैं. इसके साथ ही स्वस्थ होने वालों की संख्या 22 लाख 80 हजार से अधिक हो चुकी है.
जनवरी में देश में कोविड जांच के लिए जहां केवल पुणे में एक प्रयोगशाला थी वहीं आज प्रयोगशालाओं का बड़ा नेटवर्क बन चुका है और कुल तीन करोड़ 50 लाख से अधिक जांच की जा चुकी है. प्रति दस लाख आबादी पर जांच की संख्या 25,574 हो चुकी है। देश में इस समय कुल 1,515 कोविड जांच प्रयोगशालाएं हैं जिनमें से 983 सरकारी और 532 निजी प्रयोगशालाएं हैं.
Leave Your Comment