बिहार चुनाव में कोविड-19 महामारी की वैक्सीन एक बड़ा मुद्दा बन गई है. आज, भारतीय जनता पार्टी ने बिहार के लिए अपना संकल्प पत्र जारी किया. इसमें पार्टी ने वादा किया है कि वो बिहार के हर नागरिक को मुफ़्त में कोविड-19 का टीका लगवाएगी. बीजेपी ने यूं तो अपने संकल्प पत्र में बिहार की जनता से 11 वादे किए हैं. जिसकी पूरी लिस्ट इस तरह है-
संकल्प 1 | कोरोना का मुफ्त टीकाकरण |
संकल्प 2 | 3 लाख नए शिक्षकों की भर्ती |
संकल्प 3 | IT हब में 5 लाख से ज़्यादा रोज़गार |
संकल्प 4 | 1 करोड़ महिलाओं को स्ववावलंबी बनाएंगे |
संकल्प 5 | स्वास्थ्य विभाग में 1 लाख नौकरी देंगे |
संकल्प 6 | दलहन की खरीद MSP दरों पर करेंगे |
संकल्प 7 | 30 लाख लोगों को 2022 तक पक्के मकान |
संकल्प 8 | मेडिकल, इंजीनियरिंग की पढ़ाई हिंदी में कराएंगे |
संकल्प 9 | 2 वर्षों में 15 दुग्ध प्रोसेसिंग उद्योग लगाएंगे |
संकल्प 10 | मछली उत्पादन में बिहार को नंबर 1 बनाएंगे |
संकल्प 11 | अनाजों की सप्लाई चेन में 10 लाख लोगों को रोज़गार देंगे |
लेकिन, इसमें बीजेपी के पहले वादे पर विवाद खड़ा हो गया है. विपक्षी दलों ने सवाल उठाया है कि क्या मोदी सरकार सिर्फ़ उन्हीं राज्यों के नागरिकों को कोविड-19 का टीका मुफ़्त लगाएगी, जहां पर चुनाव होंगे. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि मोदी सरकार ने कोविड-19 के टीकाकरण अभियान की योजना का एलान कर दिया है. आप अपने राज्य में चुनाव की तारीख़ से ये जान सकते हैं कि आपको कोरोना वायरस से बचाव का टीका कब मिलेगा.
भारत सरकार ने कोविड वैक्सीन वितरण की घोषणा कर दी है।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 22, 2020
ये जानने के लिए कि वैक्सीन और झूठे वादे आपको कब मिलेंगे, कृपया अपने राज्य के चुनाव की तारीख़ देखें।
बीजेपी की इस घोषणा पर आरजेडी ने आरोप लगाते हुए कहा है कि पहले कोरोना पसार दिए, सवा लाख को मार दिए, और अब वोट के बदले टीका बेच रहे हैं!
पहले कोरोना पसार दिए, सवा लाख को मार दिए, और अब वोट के बदले टीका बेच रहे हैं!
— युवा राजद (@yuva_rajad) October 22, 2020
बिहार के लोगों को इन्होंने क्या समझ रखा है? https://t.co/EKBsAeejWf
आज, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पटना में बीजेपी का संकल्प पत्र जारी किया था.
नया और आत्मनिर्भर बिहार बनेगा,
— BJP Bihar (@BJP4Bihar) October 22, 2020
नए संकल्प के साथ।
एनडीए सरकार किसानों की आय दोगुनी करेगी,
औषधीय पौधों की सप्लाई चेन को करेगी विकसित।
बिहार में ही मिलेंगे 10 लाख रोजगार
नहीं जाना होगा कहीं दूर....#भाजपा_है_तो_भरोसा_है pic.twitter.com/M8RShqP4AZ
इससे एक दिन पहले कांग्रेस ने भी बिहार के लिए अपना मैनिफेस्टो जारी किया था. जिसमें बिहार के कायाकल्प का वादा किया गया है. लोगों को सरकारी नौकरी देने, किसानों के लोन माफ़ करने, उनको ट्रैक्टर ख़रीद पर टैक्स में छूट देने जैसे वादे कांग्रेस ने किए हैं.
LIVE: बिहार चुनाव के लिए हमारा घोषणा पत्र #संकल्प_बदलाव_का https://t.co/AA3ShHKxKV
— INCBihar (@INCBihar) October 21, 2020
वहीं, सत्ता में वापसी की कोशिश कर रही RJD ने अपनी सरकार बनने पर पहली मीटिंग में ही 10 लाख नौजवानों को रोजगार देने का वादा किया है. इसके अलावा RJD ने परीक्षा के आवेदन फार्म पर फीस माफ करने, परीक्षा केंद्र तक जाने का किराया देने, जीविका दीदी का मानदेय दोगुना करने, किसानों का कर्ज माफ करने जैसे लोक लुभावन वादे किए हैं.
भावी CM @yadavtejashwi पहली कैबिनेट बैठक में 10 लाख सरकारी नौकरियों का अखण्ड प्रण ले चुके हैं!
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) October 22, 2020
और भाजपा?
- "19 लाख रोजगार (नौकरियाँ नहीं, सरकारी तो बिल्कुल नहीं!) के सृजन के उपाय तलाशे जाएँगे!"
मतलब वादा नहीं, बस मूर्ख बनाने का इरादा!
एक और जुमला! pic.twitter.com/QRmDHglmhj
पिछले पंद्रह वर्षों से बिहार पर राज कर रहे नीतीश कुमार की पार्टी, जेडी यू ने भी जनता को लुभाने के लिए अपने सात निश्चय का पार्ट-2 घोषित किया है, जिसमें, युवाओं को कारोबार के लिए 3 लाख रुपये की मदद, महिलाओं को व्यवसाय के लिए 5 लाख तक की मदद और हर खेत को पानी की सुविधा देने जैसी घोषणाएं हैं.
बिहार में विधानसभा की 243 सीटों पर तीन चरणों में वोट डाले जाएं. 28 अक्टूबर को मतदान का पहला चरण है जबकि 3 नवंबर को दूसरा एवं 7 नवंबर को तीसरा एवं अंतिम चरण. वोटों की गिनती 10 नवंबर को होनी है.
#ElectionCommissionOfIndia has announced the schedule for General Election to the Legislative Assembly of Bihar 2020.
— Election Commission of India #SVEEP (@ECISVEEP) September 25, 2020
For more details, please visit: https://t.co/INePUm6FXT@CEOBihar #NoVoterToBeLeftBehind #ECI #BiharElections pic.twitter.com/xxFVXZDA2C
Leave Your Comment