×

कोरोना अपडेट: देश में 24 घंटे में 22 हजार नए केस, लगातार बढ़ रही मरीजों के ठीक होने की संख्या

TLB Desk

नई दिल्ली 26 Dec, 2020 01:05 pm

जहां एक तरफ लोगों में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन का डर है. वहीं, दूसरी तरफ भारत में हालात काफी तेजी से सुधर रहे हैं. कोविड के नए मामलों में कमी आने के साथ कोरोना मरीजों के ठीक होने की संख्या लगातार बढ़ रही है. हालांकि भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या एक करोड़ डेढ़ लाख के पार पहुंच गई है. इनमे से 1 लाख 47 हजार से ज्यादा कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 97 लाख से ज्यादा कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं. देश में अब भी 2 लाख 81 हजार से ज्यादा एक्टिव केस हैं. 

देश में लगातार छठे दिन 25 हजार से कम और लगातार 15वें दिन 30 हजार से कम केस दर्ज किए गए. पिछले 24 घंटे में 22,273 नए संक्रमित मरीज आए हैं. वहीं, 251 लोगों की कोरोना के कारण जान चली गई. अच्छी बात ये है कि बीते दिन 22,274 मरीज कोरोना से ठीक भी हुए हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक....

देश में अब तक कोरोना मरीजों की कुल संख्या-  1,01,69,118
भारत में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा -   1,47,343
देश में अब तक ठीक हुए मरीजों की संख्या -  97,40,108
देश में अब कुल एक्टिव मामलों की संख्या -  2,81,667

यह भी पढ़ें: PM ने 9 करोड़ किसानों के खाते में भेजे 18000 करोड़ रुपये, निशाने पर बंगाल की CM ममता दीदी

वहीं, देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां शुक्रवार को 24 घंटे में कोरोना के 758 नए मामलों की पुष्टि हुई है, जबकि इस दौरान 30 कोरोना मरीजों ने जिंदगी की जंग हारी. दिल्ली में कोरोना पॉजिटिवटी रेट 0.88 फीसदी हो गया है, लेकिन अभी 7 हजार से ज्यादा एक्टिव केस हैं.

Leave Your Comment