×

Coronavirus Updates: देश में 24 घंटे में आए 41 हजार नए केस, कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 93.51 लाख

Archit Gupta

नई दिल्ली 28 Nov, 2020 10:27 am

दुनियाभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर देखने को मिल रहा है. अमेरिका के बाद भारत कोरोना संक्रमण के मामलों में दूसरे नंबर है. भारत में संक्रमितों की संख्या 90 लाख पार हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 93,51,109 हो गई है. इसके अलावा देश में पिछले 24 घंटे में 41,322 नए संक्रमित मरीज आए हैं. पिछले 24 घंटों में 41,452 मरीज ठीक हुए हैं. इस दौरान 485 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है.

भारत में कोरोना वायरस से अब तक 1 लाख 36 हजार लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. फिलहाल एक्टिव केस बढ़कर चार लाख 54 हजार पर आ गए हैं. अब तक कुल 87 लाख 60 हजार लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं. वहीं, पिछले 24 घंटे में 41,452  मरीज कोरोना से ठीक हुए.

दिल्‍ली में घट रही कोरोना संक्रमण की दर
देश की राजधानी दिल्‍ली नवंबर के महीने में कोरोना की तीसरी लहर से जूझ रही है. नवंबर के महीने में दिल्ली में कोरोना के रिकॉर्ड तोड़ मामले सामने आए हैं. इस बीच दिल्‍ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने संक्रमण दर में 45% तक गिरावट का दावा किया है. सत्येन्द्र जैन ने दावा किया है कि दिल्ली के पास वैक्सीन का पर्याप्त इंफ्रास्ट्रक्चर और सिस्टम मौजूद है और कोरोना वैक्‍सीन मिलने की स्थिति में कुछ ही सप्‍ताह में पूरी दिल्‍ली को वैक्‍सीन लगा देंगे. 

यह भी पढ़ें: दिल्ली के शिक्षा मंत्री के बाद स्वास्थ्य मंत्री ने कहा- जब तक वैक्सीन नहीं, तब तक स्कूल नहीं

कोरोना संक्रमित मामलों में दूसरे स्थान पर भारत
कोरोना मामलों में भारत दूसरे स्थान पर है. पहले पर अमेरिका है. US में अब तक कोरोना के 1,30,86,367 मामले सामने आए हैं. वहां 78,74,079 एक्टिव केस हैं और अब तक 2,64,842 मरीजों की मौत हो चुकी है. इस लिस्ट में ब्राजील तीसरे नंबर पर है. वहां 62,38,350 मामले सामने आ चुके हैं और अब तक 1,71,974 संक्रमितों की मौत हुई है. भारत, अमेरिका और ब्राजील, इन तीनों देशों में कोरोना मामलों की संख्या 50 लाख पार हो चुकी है.

Leave Your Comment