Coronavirus India Updates: भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 96,77,203 हो गई है. लगातार 8वें दिन 40 हजार से कम नए मामले दर्ज किए गए. देश में पिछले 24 घंटे में 32,981 नए संक्रमित मरीज (New Corona Cases) आए हैं. कोरोना महामारी के कारण 391 लोग जिंदगी की जंग हार गए. यानी कि अब तक 1 लाख 40 हजार 577 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. वहीं, कुल एक्टिव केस (Coronavirus Active Cases) घटकर 3 लाख 96 हजार 729 हो गए. बीते दिन 39,109 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं. इस हिसाब से अब तक कुल 91 लाख 39 हजार 901 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं.
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक 6 दिसंबर तक कोरोना वायरस के लिए कुल 14,77,87,656 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 8,01,081 सैंपल कल टेस्ट किए गए.
इन राज्यों में मृत्यु दर और रिकवरी रेट ज्यादा
महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में कोरोना वायरस के एक्टिव केस, मृत्यु दर और रिकवरी रेट का प्रतिशत सबसे ज्यादा है. राहत की बात है कि मृत्यु दर और एक्टिव केस रेट में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है.
उत्तर प्रदेश में अब तक 7924 कोरोना मरीजों की मौत
यूपी में कोरोना से मरने वालों की संख्या 7924 हो गई है. राज्य में इस वक्त कोविड-19 रिकवरी रेट 94.58 फीसदी है. राज्य में अब तक दो करोड़ तीन लाख आठ हजार 636 सैंपल की जांच हो चुकी है.
यह भी पढ़ें: CoVaxin: तो क्या अनिल विज को Placebo दिया गया था?
दिल्ली में थोड़ी राहत
दिल्ली वालों के लिए थोड़ी राहत हुई है, क्योंकि यहां कोरोना के ग्राफ में गिरावट देखी गई है. दिल्ली में 26 नवंबर से 5 दिसंबर के बीच एक्टिव मामले 38,734 से घटकर 26,678 हुए हैं. दिल्ली में पिछले 10 दिनों में कोरोना के एक्टिव मामलों में करीब 31 फीसदी की गिरावट आई है, जबकि पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या में 6.9% की बढ़ोतरी हुई है.
VIDEO: Coronavirus Update: बीते 24 घंटे में सामने आए कोरोना वायरस के 32 हजार से अधिक नए मामले, 391 की मौत
Leave Your Comment