×

AIIMS के डायरेक्टर डॉ. गुलेरिया ने खुद लगवाई कोरोना वैक्सीन, सफाई कर्मी को लगाया गया पहला टीका

TLB Desk

नई दिल्ली 16 Jan, 2021 07:17 pm

देश में कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरुआत हो चुकी है. पीएम मोदी ने वीडिया कांफ्रेंसिंग के जरिए कोविड टीकाकरण अभियान की शुरुआत की. इस दौरान ऑल इंडिया मेडिकल साइंसेज (AIIMS) के डॉयरेक्टर डॉ. रणदीप गुलेरिया ने भी कोरोना की वैक्सीन (Coronavirus Vaccine) ली. इस दौरान वहां केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन भी मौजूद थे. 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन और AIIMS के डॉयरेक्टर डॉ. रणदीप गुलेरिया की मौजूदगी में कोरोना वायरस का पहला टीका एम्स में एक सफाई कर्मचारी को लगाया गया. इस मौके पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि मुझे आज बहुत खुशी है, वैक्सीन COVID19 के खिलाफ जंग में संजीवनी का काम करेगी. भारत ने पहले पोलियो और चेचक के खिलाफ जंग जीती है और अब भारत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कोविड-19 के खिलाफ जंग जीतने के निर्णायक दौर में पहुंच चुका है.

यह भी पढ़ें: PM मोदी ने की टीकाकरण अभियान की शुरुआत, बोले- दवाई भी और कड़ाई भी का मंत्र याद रखें

बता दें कि कोरोना वायरस वैक्सीन को लेकर लोगों के मन में उठ रही आशंकाओं को दूर करने के लिए एम्स के डॉयरेक्टर डॉ. रणदीप गुलेरिया ने वैक्सीन लेने का फैसला किया था. गुलेरिया पहले ही कह चुके हैं कि वैक्सीन लगाकर अपने रिश्तेदार को बचाया जा सकता है तो यह सबसे बेहतरीन होगा, हम सबको ये बात सोचनी चाहिए. ऐसा नहीं होना चाहिए कि वैक्सीन के डर से वैक्सीन न लगाई जाए और किसी को आईसीयू में जाना पड़े.

देश भर में शुरू हुआ टीकाकरण अभियान
देश भर में टीकाकरण अभियान की शुरुआत हो चुकी है. उत्तर प्रदेश में सबसे पहला टीका हुकुम सिंह नेगी को लगा है. हुकुम सिंह नेगी ने बताया कि वो किंग जॉर्ड में प्रशासनिक भवन में कार्यरत है. इन्हें कुछ समय पहले कोरोना हो गया था, जिसके बाद इन्हें सबसे पहले टीकाकरण के लिए चुना गया है

केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंन्त्री संतोष गंगवार ने बरेली में गंगा शील नर्सिंग कालेज से #कोरोना टीकाकरण कार्यक्रम की शुरूआत की.

इसके अलावा छत्तीसगढ़ में रायपुर मेडिकल कॉलेज की सफाई कर्मी तुलसा तांडी जिन्हें पहला टीका लगा. 

वहीं, मध्य प्रदेश के शिवपुरी के जिला चिकित्सालय में सबसे पहले टीका सफाई कर्मी धर्मेंद्र खरे को लगाया गया. उन्होंने दूसरे स्वास्थ्य कर्मियों को भी इसी तरह आगे आकर कोरोना का टीका लगवाने की बात कही.

VIDEO: देश में शुरू हुआ टीकाकरण अभियान, AIIMS के डॉयरेक्टर डॉ. रणदीप गुलेरिया ने भी लगवाई कोरोना वैक्सीन

  • \
Leave Your Comment