कोविड-19 (Covid-19) के नए मामलों की संख्या एक हफ्ते से लगातार बढ़ रही है. इसी कड़ी में देश में पिछले 24 घंटों में 13,742 मामले सामने आने के बाद बुधवार को कुल मामलों की संख्या 1,10,30,176 हो गई है. नए मामलों में यह बढ़ोतरी मंगलवार की तुलना में लगभग 3,158 अधिक है. जबकि इससे पहले पिछले हफ्ते में ही अधिकारियों ने कहा था कि बीते 15 दिनों में औसत दैनिक मामलों की संख्या 9,000 से 12,000 के बीच है और दैनिक मौतों की संख्या 78 से 120 के बीच दर्ज हो रही थी. आपको बता दें कि इस साल के सबसे कम दैनिक मामले 9 फरवरी को 9,110 और पिछले साल के सबसे कम दैनिक मामले 3 जून को 9,633 दर्ज किए गए थे.
पूरे देश में कोविड की जांच करने वाली प्रयोगशालाओं द्वारा किए गए अध्ययन का मानना है कि मामलों में यह बढ़ोतरी वायरस के म्यूटेशन और नए स्ट्रेन के कारण है.
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार 104 लोगों की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 1,56,567 हो गई है. वहीं, एक दिन में 14,037 मरीजों के डिस्चार्ज होने के बाद देश में 1,46,907 सक्रिय मामले हैं. वहीं बीमारी से उबरने वाले लोगों की कुल संख्या 1,07,26,702 हो गई है.
देश में रिकवरी दर 97.24 फीसदी और मृत्यु दर 1.42 फीसदी है. एक दिन में 8,05,844 परीक्षणों के बाद ICMR द्वारा किए गए परीक्षणों की संख्या 21,30,36,275 हो गई है.
दर्ज हुए नए मामलों में से कम से कम 84 फीसदी मामले 6 राज्यों महाराष्ट्र, केरल, तमिलनाडु, पंजाब, कर्नाटक और गुजरात के हैं. इसी तरह 84.62 मौतें महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, तमिलनाडु, छत्तीसगढ़ और कर्नाटक में हुईं हैं.
गौरतलब है कि 16 जनवरी से टीकाकरण अभियान शुरू होने के बाद से अब तक 1,21,65,598 से ज्यादा कोरोना वैक्सीन डोज दिए जा चुके हैं.
Leave Your Comment