×

मॉडर्ना का Covid-19 टीका 95 फीसदी तक कारगर, इन देशों को पहले मिलेगी वैक्‍सीन

Babita Pant

नई द‍िल्‍ली 17 Nov, 2020 01:14 pm

कोविड-19 (Covid-19) के लिए कारगर वैक्‍सीन की तलाश जारी है. इस बीच दो फार्मा कंपनियों की ओर से अच्‍छी खबर आ रही है. फाइजर (Pfizer) के बाद अमेरिका की बायोटेक कंपनी मॉडर्ना (Moderna) ने सोमवार को वैक्‍सीन बनाने का दावा किया है. कंपनी के मुताबिक उसकी कोविड-19 वैक्‍सीन इस महामारी से 95 फीसदी तक सुरक्षा मुहैया कराने में सक्षम है. इसी के साथ कंपनी ने अनुमान लगाया है कि इस साल के अंत तक वह वैश्विक रूप से 2 करोड़ (20 मिलियन) वैक्‍सीन का उत्‍पादन कर लेगी. वहीं, फाइजर को उम्‍मीद है कि वह इस साल 5 करोड़ (50 मिलियन) वैक्‍सीन बनाएगी.

आपको बता दें कि फाइजर और मॉडर्ना दोनों की वैक्‍सीन दो खुराक वाले टीके हैं. कंपनियों का दावा है कि वह क्रमशः 25 मिलियन और 10 मिलियन लोगों को टीका लगा सकती है.

अगले साल तक फाइजर ने 1.3 बिलियन यूनिट तक उत्पादन बढ़ाने की योजना बनाई है. वहीं, मॉडर्ना 500 मिलियन से एक बिलियन के बीच प्रोडक्‍शन बढ़ाने पर विचार कर रही है. कोरोना की प्रभावी वैक्‍सीन के लिए यह एक शुरुआत है और इससे अन्य सफल टीकों की संख्या में इजाफा होगा. हालांकि यह टीके उन्‍हीं देशों के लिए उपलब्‍ध होंगे जिन्‍होंने पहले ही फार्मा कंपनियों के साथ इसके लिए करार किया हुआ है. ऐसे ही देशों में अमेरिका भी शामिल है जिसने फाइजर और मॉडर्न दोनों के साथ करार किया है. 

वहीं, भारत सरकार घरेलू और अंतरराष्‍ट्रीय दोनों उत्‍पादकों से कोविड-19 वैक्‍सीन की खरीद के लिए बातचीत कर रही है. सरकार के वरिष्‍ठ अधिकारी के मुताबिक, "न सिर्फ मॉडर्ना, बल्‍कि फाइजर, सीरम इंस्‍टीट्यूट, भारत बायोटेक और जायडस कैडिला की कोविड-19 वैक्‍सीन की सुरक्षा, प्रतिरक्षा और प्रभाव को लेकर सरकार बातचीत कर रही है."

आपको बता दें कि यूरोप ने भी फाइजर और मॉडर्ना से वैक्‍सीन की 200 मिलियन खुराकों के लिए करार किया हुआ है. 

  • \
Leave Your Comment