×

केंद्र का ऐलान, देश में 16 जनवरी से शुरू होगा कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण

Babita Pant

नई द‍िल्‍ली 09 Jan, 2021 05:53 pm

केंद्र सरकार ने शनिवार को जानकारी दी कि देश में कोविड-19 (Covid-19) के खिलाफ टीकाकरण अभियान की शुरुआत 16 जनवरी से होगी, जिसमें करीब 3 करोड़ स्‍वास्‍थ्‍य कर्मियों, फ्रंटलाइन कर्मचारियों और 50 वर्ष से अधिक बुजुर्गों व कई बीमारियों से घिरे 50 वर्ष से कम उम्र के लागों को टीका लगाया जाएगा.

केंद्र द्वारा जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक, "एक करोड़ हेल्थकेयर वर्कर्स, दो करोड़ फ्रंटलाइन और एसेंशियल वर्कर्स और 27 करोड़ उन बुजुर्गो को वैक्‍सीन दी जाएगी, जिनकी उम्र 50 साल से अधिक है और जो कई बीमारियों से घिरे हैं."

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कोरोना वायरस महामारी की स्थिति और राज्‍यों व केंद्र प्रशासित प्रदेशों की टीकाकरण को लेकर तैयारियों की समीक्षा बैठक की अध्‍यक्षता की. इस बैठक में पीएम मोदी के अलावा कैबिनेट सचिव, पीएम के मुख्‍य सचिव, स्‍वास्‍थ्‍य सचिव और अन्‍य संबंधित अधिकारी शामिल हुए.

सरकार की तरफ से जारी रिलीज के मुताबिक, "विस्‍तृत समीक्षा के बाद यह तय किया गया कि आने वाले त्‍योहारों, लोहड़ी, मकर संक्रांति, पोंगल और माघ बीहू के बाद 16 जनवरी 2021 से वैक्‍सीनेशन की शुरुआत की जाएगी."

बैठक के दौरान पीएम को टीकाकरण के संबंध में राज्‍यों व केंद्र प्रशसित प्रदेशों के साथ समन्‍वय को लेकर केंद्र की तैयारियों के बारे में बताया गया. इसके साथ ही पीएम को कोविन-एप्‍प (COWIN-App) के बारे में जानकारी दी गई है. आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने को-विन ऐप तैयार की है, इसके जरिए लोग वैक्‍सीन शॉट के लिए खुद को रजिस्‍टर करा सकते हैं. अभी यह ऐप पूरी तरह बनकर तैयार नहीं हुई है, लेकिन फिलहाल इसमें स्‍वास्‍थ्‍य कर्मियों का डेटा अपलोड किया गया है. देश भर में 2 जनवरी को हुए ड्राई रन के दौरान 75 लाख लाभार्थियों का डेटा रजिस्‍टर किया गया था.

रिलीज के मुताबिक, "राज्‍य, जिला और ब्‍लॉक स्‍तर पर 61 हजार प्रोग्राम मैनेजर, 200,00 वैक्‍सीन लगाने वाले और 370,000 अन्‍य टीम के सदस्‍यों को ट्रेनिंग दी गई है."

गौरतलब है कि भारत में अब तक कोरोना वायरस से 10 करोड़ 43 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 150,798 लोगों की इस खतरनाक वायरस की वजह से मौत हो गई. इस वक्‍त देश में 30 हजार से कम एक्टिव केस हैं.  

  • \
Leave Your Comment