×

यूपी में कोरोना की वैक्‍सीन लगाने की तैयारी पूरी, अफसरों और कर्मचारियों की छुट्टियां कैंसल

Babita Pant

लखनऊ 17 Dec, 2020 02:02 pm

उत्तर प्रदेश में कोविड (Covid) वैक्सीनेशन के पहले चरण की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. सरकार के प्रवक्ता के मुताबिक पहले चरण में निजी और सरकारी अस्पतालों के डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ का वैक्सीनेशन किया जाएगा और दूसरे चरण में नगर निगम, सशस्त्र बलों और पुलिस के कर्मचारियों का वैक्सीनेशन किया जाएगा. तीसरे चरण में 50 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन दी जाएगी.

यही नहीं, उत्तर प्रदेश सरकार ने परिवार कल्याण विभाग से महानिदेशालय के अधिकारियों और कर्मचारियों की दिसंबर और जनवरी की छुट्टियां रद्द कर दी है. वैक्‍सीन को मंजूरी मिलने पर दिसंबर के अंत से यूपी में टीकाकरण का कार्यक्रम शुरू किया जा सकता है. राज्य सरकार ने इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली हैं. 

कोरोना वैक्सीन के रखरखाव के लिए डीप फ्रीजर, कोल्ड बॉक्स और वैक्सीन कैरियर का सिस्टम 15 दिसंबर तक पूरा हो चुका है. जो लोग वैक्सीन देंगे, उनका प्रशिक्षण कार्यक्रम भी पहले चरण के लिए पूरा हो चुका है.

परिवार कल्याण विभाग की ओर से बुधवार को जारी आदेश में कहा गया, ''कोरोना के रोकथाम के लिए प्रयास किए जा रहे हैं, दिसंबर और जनवरी में कोरोना वायरस की वैक्सीन लगना प्रस्तावित है, जिसमें सभी अधिकारियों और कर्मचारियों का सहयोग आवश्यक है. इसलिए फैसला लिया गया है, सभी छुट्टियां कर दी जाएं.''

परिवार कल्याण विभाग ने अपने आदेश में कहा, ''महानिदेशालय के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी, जिनमें संविदा एवं दैनिक वेतन भोगी मजदूर भी शामिल हैं, जिनके पहले में स्वीकृत सारे अवकाश को निरस्त किया जाता है. सभी कर्मचारी अपनी योगदान आख्या प्रस्तुत करें, वरना अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.''

स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. डी.एस. नेगी के मुताबिक, "सभी निजी और सरकारी डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ का विवरण एकत्र किया गया है और उन्हें वैक्सीन देने के बाद लोगों को वैक्सीन देने वाले स्वास्थ्य कार्यकतार्ओं की पहचान की जाएगी."

राज्य सरकार ने उत्तर प्रदेश में 1.23 लाख लीटर कोरोना वैक्सीन के भंडारण की भी व्यवस्था की है.

नेशनल हेल्थ मिशन के महाप्रबंधक (वैक्सीनेशन) मनोज शुक्ला ने कहा, "सभी जिलों में कोल्ड चेन पॉइंट तैयार किए गए हैं और अब तक सरकारी और निजी अस्पतालों के पांच लाख स्वास्थ्य कर्मचारियों के डेटा अपलोड किए जा चुके हैं, और 22 जिलों में कोरोना वैक्सीन रखने के लिए कमरे बनाए जा रहे हैं."

शुक्ला ने कहा, "प्रशिक्षक स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षण देंगे, जो वैक्सीन को लगाएंगे और कोरोना वैक्सीनेशन के बारे में उन्हें सभी जानकारी भी दी जाएगी."
 

  • \
Leave Your Comment