पिछले 24 घंटे में देश में 56 हजार से अधिक कोविड मरीज ठीक हुए जो अब की एक दिन में सबसे बडी संख्या है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी ने बताया कि अब तक 16 लाख 39 हजार 599 रोगी ठीक हो चुके हैं. कोविड-19 से स्वस्थ होने की दर बढकर 70 प्रतिशत से अधिक हो गई है. इस समय छह लाख 43 हजार 948 कोविड मरीजों का इलाज चल रहा है. कोविड रोगियों की कुल संख्या 23 लाख 29 हजार 638 हो गई. एक दिन में 834 लोगों की मौत के साथ कोविड-19 से अब तक 46 हजार 91 लोगों की मृत्यु हुई है.
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद-आइसीएमआर के अधिकारी ने बताया कि अब तक कुल दो करोड़ 60 लाख 15 हजार 297 नमूनों की कोविड जांच की गई. एक दिन में कल 7 लाख 33 हजार 449 नमूनों की जांच की गई.
कोरोना की वैक्सीन खरीदने और उसे उपयोग में लाने संबंधी पहलुओं पर विचार के लिए नीति आयोग के सदस्य डॉ. वी. के. पॉल की अध्यक्षता वाली विशेषज्ञ समिति की आज बैठक हो रही है. समिति, राज्य सरकारों और वैक्सीन निर्माताओं सहित सभी संबंधित पक्षों के साथ परामर्श करेगी. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद ने कहा है कि कोरोना के दो टीकों के मनुष्य पर परीक्षण का पहला चरण पूरा हो गया है और अब यह दूसरे चरण में है. ये टीके भारत बायोटेक ने भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद् तथा ज़ाइडस कैडिला लिमिटेड के साथ मिलकर विकसित किए हैं.
Record highest single day recoveries of 56,110 registered
— PIB India (@PIB_India) August 12, 2020
India’s Recovery rate soars past 70%
India tests highest ever single day tests at 7,33,449
Details: https://t.co/UJG4XfiiBX pic.twitter.com/bQy4UeAz3W
इस बीच केन्द्र सरकार ने इन खबरों को खारिज कर दिया है कि वह विद्यालयों को एक सितम्बर से 14 नवम्बर तक चरणबद्ध तरीके से खोले जाने की अनुमति देने जा रही है. पत्र सूचना कार्यालय ने एक ट्वीट में इन खबरों को बेबुनियाद बताया है. तेलंगाना में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या 84 हजार पांच सौ 44 हो गई है. पिछले 24 घंटे में एक हजार आठ सौ 97 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. एक हजार नौ सौ 20 और मरीजों के स्वस्थ होने के साथ ही राज्य में स्वस्थ होने की दर 72 दशमलव चार प्रतिशत हो गई है. इस बीच, कल कोविड और अन्य बीमारियों से नौ लोगों की मौत हो गई. राज्य में कोरोना से मृतकों की संख्या छह सौ 54 हो गई है. बृहद हैदराबाद नगर-निगम ने पिछले 24 घंटों के दौरान चार सौ 79 लोगों में कोरोना की पुष्टि की. इस क्षेत्र में कोविड-19 का अधिक असर है.
ओडिशा सरकार ने कोविड-19 महामारी को देखते हुए राज्य में स्वतंत्रता दिवस समारोह सीमित स्तर पर रखने का फैसला किया है. जिला अधिकारी और पुलिस अधीक्षकों को जारी दिशा-निर्देशों में सरकार ने कहा है कि समारोह में 15 से 20 स्वास्थ्य देखभाल कर्मियों सहित मेहमानों की संख्या 50 से 75 तक सीमित होनी चाहिए. पारंपरिक मार्च पास्ट और परेड से बचने और मास्क पहनने, सुरक्षित दूरी बनाए रखने तथा समारोह स्थल पर पर्याप्त साफ सफाई होने जैसे- मानकों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने की सलाह दी गई है. राज्य में कोरोना से 296 लोगों की मृत्यु हुई है. मिजोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 25 और रोगियों का पता चला है. इस तरह राज्य में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या 648 हो गई है. सरकारी वक्तव्य के अनुसार 323 रोगियों को स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दे दी गई है जबकि 325 रोगियों का इलाज चल रहा है. इस बीच आइजोल जिला प्रशासन ने शहर के दो क्षेत्रों द्वारपुई और मिशन वेंग में एहतियात के तौर पर पूर्ण लॉकडाउन लागू कर दिया है.
हमांगखाथिर और सेथावन के बीच आइजोल बाइपास के समस्त क्षेत्रों को कंटेनमेंट ज़ोन बनाये जाने के कारण अनेक तेल टैंकर फंसे हुए हैं जिससे राज्य में ईंधन की कमी हो गई है.
कोरोना से संक्रमित भारतीय हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह और पांच अन्य खिलाडियों को बैंगलूरू के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. पहले इन खिलाडियों को बैंगलूरू स्थित राष्ट्रीय उत्कृष्टता केन्द्र में क्वारंटीन किया गया था. भारतीय खेल प्राधिकरण के वक्तव्य में कहा गया है कि सभी खिलाड़ी तेजी से स्वस्थ हो रहे हैं.
मेघालय में आज कोरोना संक्रमण के 23 नये मामले सामने आने से सक्रिय मामलों की संख्या 642 हो गई है जबकि 517 व्यक्ति अब तक ठीक हो चुके हैं. राजस्थान में कोरोना से अब तक 55 हजार से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं जिनमें से 40 हजार पांच सौ 58 मरीज ठीक हो चुके हैं.
नीति आयोग के सदस्य स्वास्थ्य, डॉक्टर वी के पॉल ने सभी से आग्रह किया कि वे कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए सुरक्षित दूरी का पालन करे. अपने बुजुर्गों का ख्याल रखना, अलग रखना, दूरी बनानी. लेकिन सोशली उनको, इमोशली उनको दूर नहीं करना. और इसी तरह से जो दूरी बनानी है अपने को-वर्कर के साथ में, जहां हम जा रहे हैं, जहां हम खड़े हो रहे हैं, लाइन में खड़े हो रहे हैं, शोप पर हैं, वर्कप्लेस पर हैं बहुत जरूरी है और साथ-साथ में ये भी याद दिलाऊंगा कि हमें बार-बार अपने हाथ भी धोने हैं या हैंड को सैनेटाइज करना है.
Leave Your Comment