×

Covid-19 टीकाकरण का ड्राई रन जारी, स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री बोले- अफवाहों पर ध्‍यान न दें

Babita Pant

नई द‍िल्‍ली 02 Jan, 2021 01:53 pm

देश भर में कोविड-19 वैक्‍सीन को लेकर चल रहे ड्राई रन के बीच शनिवार को केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री हर्षवर्द्धन ने लोगों से अपील की कि वे अफवाहों पर ध्‍यान न दें. हर्षवर्द्धन के मुताबिक, "मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे अफवाहों पर ध्‍यान न दें. प्रभावपूर्ण और सुरक्षित वैक्‍सीन ही हमारी प्राथमिकता है. पोलिया के टीकाकरण के दौरान भी अलग-अलग तरह की अफवाहें फैलाई गईं थीं, लेकिन इसके बावजूद लोगों ने वैक्‍सीन लगवाई और अब भारत पोलियो मुक्‍त है." आपको बता दें कि सरकार द्वारा संचालित दिल्‍ली स्थित गुरु तेग बहादुर (GTB) अस्‍पताल में चल रहे ड्राई रन में अपने दौरे के बाद पत्रकारों से बात करते हुए डॉक्‍टर हर्षवर्द्धन ने ये बातें कहीं.

डॉक्‍टर हर्षवर्द्धन ने ट्वीट भी किया और कहा, "अफवाहों पर ध्‍यान न देशवासी. देश के लोगों से मेरी अपील है कि वो वैक्‍सीन को लेकर फैलाई जा रही किसी भी अफवाह के जाल में न फंसे. ये वैक्‍सीन जनता की सुरक्षा के लिए है, इसे लेकर कोई गलतफहमी न रखें."

इस दौरान उन्‍होंने कहा, "वैक्‍सीन लगाने के लिए चार राज्‍यों में चले ड्राई रन का फीडबैक मिल गया है. नई गाइडलाइन के मुताबिक आज अन्‍य राज्‍यों व केंद्र प्रशासित प्रदेशों में ड्राई रन चल रहा है. इस ड्रिल के दौरान असली वैक्‍सीन देने के सिवाए हर प्रक्रिया का पालन किया जा रहा है."

आपको बता दें कि इससे पहले 28 और 29 दिसंबर को आंध्र प्रदेश, असम, गुजरात और पंजाब में ड्राई रन संचालित किया गया था. वहीं, देश के अन्‍य राज्‍यों व केंद्र प्रशासित प्रदेशों की सभी राजधानियों में आज ड्राई रन किया जा रहा है. यह प्रक्रिया आज दिन भर चलेगी. दिल्‍ली में जीटीबी के अलावा दरियागंज प्राइमरी हेल्‍थ सेंटर और वेकेंटेश्‍वर प्राइवेट हॉस्टिपटल को ड्राई रन के लिए चुना गया है.

वहीं, नए साल के पहले दिन भारत ने कोविड-19 की वैक्‍सीन की तरफ एक और कदम बढ़ाते हुए केंद्र सरकार की सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी (एसईसी) ने कुछ शर्तों के साथ ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी और एस्ट्राज़ेनेका की बनाई कोविशील्ड वैक्सीन के इमरजेंसी में इस्तेमाल करने की इजाज़त देने की सिफ़ारिश की. अब इस बारे में आख़िरी फ़ैसला ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ़ इंडिया (DGCI) को लेना है.

  • \
Leave Your Comment