देश में बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की अध्यक्षता में सोमवार को उच्चस्तरीय बैठक हुई, जिसमें बड़ा फैसला लिया गया. इस फैसले के मुताबिक अब एक मई से 18 साल से ऊपर के लोग भी वैक्सीन लगवा सकेंगे. फिलहाल, 45 वर्ष से ऊपर के लोगों को टीका लगवाने का काम पहले की तरह चलता रहेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को देश के प्रतिष्ठित चिकित्सकों, फार्मा कंपनियों और कोविड प्रबंधन से जुड़े अफसरों के साथ मीटिंग के बाद यह अहम निर्णय लिया.
Numerous key decisions were taken during this morning’s high-level meeting on vaccination.
— Narendra Modi (@narendramodi) April 19, 2021
Together, we will defeat the COVID-19 global pandemic. https://t.co/Akv5dY8mI4
प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक के बाद केंद्र सरकार ने एक मई से शुरू हो रहे फेज तीन के वैक्सीनेशन अभियान के तहत उम्र सीमा की शर्त में ढील दे दी है. दरअसल, कोरोना की दूसरी लहर की चपेट में ज्यादा संख्या में युवाओं के आने पर 18 वर्ष से ऊपर के सभी व्यक्ति को टीका लगवाने की छूट मिलने की मांग उठ रही थी. आखिरकार सरकार ने इस दिशा में मंथन के बाद बड़ा निर्णय लिया.
Had an extensive interaction with Pharma industry leaders. Indian industry has worked with a spirit of cooperation and made the fight against the pandemic even more effective. Their efforts are laudatory. https://t.co/IyYCOCBJTu
— Narendra Modi (@narendramodi) April 19, 2021
इस बैठक में कई अन्य निर्णय हुए. केंद्र सरकार ने वैक्सीनेशन को लेकर स्थानीय स्तर पर निर्णय के लिए अथॉरिटी को स्वतंत्र किया है. इस बैठक में वैक्सीन निर्माताओं को प्रोडक्शन बढ़ाने के लिए हर तरह की सुविधा बढ़ाने की बात कही गई. वैक्सीन निर्माता सरकार को वैक्सीन देने के साथ खुले बाजार में भी सरकार द्वारा निर्धारित रेट पर वैक्सीन की आपूर्ति कर सकेंगे. राज्य सरकारें निमार्ताओं से जरूरत के अनुरूप अतिरिक्त वैक्सीन खरीद सकेंगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सरकार अधिकतम भारतीयों को टीका लगवाने के लिए पिछले एक साल से कड़ी मेहनत कर रही है. उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास 45 वर्ष से ऊपर के हर व्यक्ति को टीका लगवाने का है. क्योंकि 80 प्रतिशत मौत दर इस उम्र वर्ग के लोगों में होती है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कोरोना के खिलाफ अभियान में लगे सभी हितधारकों के प्रतिबद्धता की सराहना भी की.
Leave Your Comment