Bihar Police Constable Exam Date: केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती), ने बिहार पुलिस में कॉन्स्टेबल (सिपाही) के पदों पर होने वाली भर्ती परीक्षा की तारीख जारी कर दी है. यह परीक्षाएं 14 और 21 मार्च को आयोजित की जाएंगी. इस संबंध में सीएसबीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर एक संक्षिप्त अधिसूचना जारी की गई है. परीक्षा का विस्तृत शेड्यूल जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा. वहीं, लिखित परीक्षा में शामिल होने के लिए, उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड के संबंध में अलग से सूचना जारी की जाएगी. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे हर अपडेट के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर रखें.
इस भर्ती प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन आवेदन पहले ही 13 नवंबर से चल रहा है. आवेदन करने की आखिरी तारीख 14 दिसंबर है. आप सीएसबीसी की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि कॉन्स्टेबल के 8,415 पदों पर भर्ती की जाएगी.
ये है योग्यता व उम्र सीमा
आवेदन करने वाले उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट (10+2) परीक्षा या समकक्ष परीक्षा में उत्तीर्ण होना चाहिए. वहीं, उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए. आयु की गणना 1 अगस्त, 2020 के अनुसार की जाएगी. बता दें कि आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर भर्ती का नोटिफिकेशन देखें.
Leave Your Comment