CUCET Admit Card 2020: सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ राजस्थान (Central University of Rajasthan) ने CUCET यानी सेंट्रल यूनिवर्सिटी कॉमन यूनिवर्सिटी टेस्ट का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. CUCET 2020 Admit Card यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट cucetexam.in पर जारी किया जाएगा. उम्मीदवार इस वेबसाइट पर जाकर ही अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को एप्लीकेशन आईडी और जन्मतिथि सबमिट करना होगा. सेंट्रल यूनिवर्सिटी कॉमन यूनिवर्सिटी टेस्ट का आयोजन 18 से 20 सितंबर के बीच किया जाएगा. CUCET 2020 परीक्षा पहले मई में आयोजित की जानी थी, लेकिन अधिकारियों ने COVID-19 महामारी को देखते हुए परीक्षा को स्थगित कर दिया था. परीक्षा दो पालियों में सुबह 10 से दोपहर 12 बजे और दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी.
CUCET Admit Card 2020: इस डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
उम्मीदवार नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
CUCET Admit Card 2020 Link
CUCET Admit Card 2020 इन स्टेप्स से करें डाउनलोड
स्टेप 1: उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट cucetexam.in पर जाएं.
स्टेप 2: वेबसाइट पर दिए गए Click to download admit card के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब एप्लीकेशन आईडी और जन्मतिथि सबमिट करें.
स्टेप 4: आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा.
स्टेप 5: अब एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर लें.
बता दें कि सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखने के लिए, उम्मीदवारों को CUCET 2020 के शुरू होने से कम से कम 60 मिनट पहले परीक्षा केंद्र को रिपोर्ट करना होगा. प्रत्येक सत्र में परीक्षा शुरू होने के 20 मिनट के बाद किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. सभी उम्मीदवारों के लिए मास्क या फेस कवर पहनना अनिवार्य है. बिना मास्क या फेस कवर के उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी.
Leave Your Comment