×

महाराष्‍ट्र में फिर लॉकडाउन लगने की अटकलें, 8-10 दिन में होगा फैसला

Fauzia

मुंबई 23 Nov, 2020 11:11 am

लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामलों को देखते हुए महाराष्ट्र में फिर से लॉकडाउन (Lockdown) लगाए जाने की खबर सामने आ रही हैं. महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम ने कहा कि दिवाली के दौरान बाजारों में बढ़ती भीड़ के चलते कोरोना संक्रमण बढ़ा है. उन्होंने कहा कि अगले 8 से 10 दिनों में स्थिति की समीक्षा की जाएगी इसके बाद ही फैसला लिया जाएगा कि लॉकडाउन लगाया जाए कि नहीं. 

राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा, "दिवाली के दौरान राज्यभर में गजब की भीड़ देखने को मिली. गणेश चतुर्थी के दौरान भी ऐसी ही भीड़ देखने को मिली थी. हम संबंधित विभागों से बात कर रहे हैं. फिलहाल हम पूरे हालात पर नजर बनाए हुए हैं. अभी 8-10 दिन हम हालात की समीक्षा करेंगे और उसके बाद लॉकडाउन लगाने को लेकर कोई फैसला लिया जाएगा."

हालांकि पूरे महाराष्ट्र में कोरोना मरीज़ों की संख्या में पहले की तुलना में काफी कमी आई है फिर भी हालात बहुत अच्छे नहीं हैं. जानकार पहले ही कह चुके हैं कि बढ़ती सर्दी के साथ कोरोना का प्रकोप भी बढ़ेगा. ऐसे में सरकार कोई खतरा मोल नहीं लेना चाहती है. 
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 17,74,455 हो गई है. जबकि राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 46,573 हो गई है. वहीं अबतक 16,47,004 कोविड-19 मरीज ठीक हो चुके हैं. इस वक्त करीब 80 हजार मरीजों का इलाज अस्पतालों और कोविड सेंटर में चल रहा है.

बढ़ते मामलों को देखते हुए ही बीएमसी ने राज्य के तमाम स्कूल 31 दिसंबर तक बंद रखने का फैसला किया है. इससे पहले माता-पिता की अनुमति के साथ बच्चों को स्कूल भेजने की अनुमति दे दी गई थी और राज्य के कई हिस्सों में 32 नवंबर से स्कूल खोले जाने की अनुमति दे दी गई थी.

  • \
Leave Your Comment