×

Red Fort Violence: वॉन्‍टेड दीप सिद्धू गिरफ्तार, लाल किले में हिंसा का है आरोपी

TLB Desk

नई द‍िल्‍ली 09 Feb, 2021 11:36 am

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पंजाबी अभिनेता से एक्टिविस्ट बने दीप सिद्धू (Deep Sidhu) को गिरफ्तार कर लिया है, जो 26 जनवरी को लाल किला (Red Fort) पर हुए हिंसा मामले में वांछित था. सिद्धू तब से फरार था. पुलिस ने पंजाब और हरियाणा में कई जगहों पर उसकी तलाश की और उन पर 1 लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया था.

स्पेशल सेल के डीसीपी संजीव कुमार यादव ने कहा, "हमने वांछित आरोपी दीप सिद्धू को गिरफ्तार कर लिया है."

दिल्ली पुलिस ने गणतंत्र दिवस पर हुई हिंसा में संलिप्तता के लिए दीप सिद्धू, जुगराज सिंह, गुरजोत सिंह और गुरजंत सिंह के बारे में जानकारी के लिए प्रत्येक पर 1 लाख रुपये का नकद इनाम रखा था और जजबीर सिंह, बूटा सिंह, सुखदेव सिंह और इकबाल सिंह पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था. हिंसा में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हो गए थे, जिनमें पुलिसकर्मी भी शामिल थे.

पुलिस अब जांच करेगी कि उन्हें 26 जनवरी के बाद कहां से पनाह मिली और इसे किसने मुहैया कराया. जिन लोगों ने सिद्धू को शरण दी थी, वे भी कानूनी कार्रवाई का सामना कर सकते हैं.

इससे पहले, एक अन्य सह-अभियुक्त सुखदेव सिंह को चंडीगढ़ से गिरफ्तार किया गया था.

31 जनवरी को सिद्धू ने अपने वेरिफाइड फेसबुक अकाउंट पर एक वीडियो अपलोड किया था. 15 मिनट के लंबे वीडियो संदेश 'सीधे दिल से' में उसे पंजाबी में एक भावनात्मक बयान देते हुए देखा गया, जिसमें उसने कहा था, "मुझे बदनाम किया जा रहा है.. मैंने अपना पूरा जीवन पीछे छोड़ दिया, और यहां पंजाबियों के विरोध में शामिल होने के लिए आया, लेकिन अब मुझे देशद्रोही करार दिया जा रहा है."

उसने तीन कृषि कानूनों के विरोध में सैकड़ों प्रदर्शन कर रहे किसानों को संबोधित करते हुए कहा था, "मैंने जो किया, वो आपके अधिकारों के लिए आवाज उठाने के लिए था. इतने महीनों से मैं सड़कों पर, टेंटों में सभी से मिल रहा हूं. अब एक शख्स को देशद्रोही बनाया जा रहा है."

 

अपलोड करने के दो घंटे के भीतर, इसे 19,000 बार देखा गया था और इस पर 11,000 कमेंट किए गए थे.

  • \
Leave Your Comment