एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की संदिग्ध मौत के मामले में ड्रग्स एंगल की जांच कर रहे नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने शनिवार को एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone), सारा अली खान (Sara Ali Khan) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) से पूछताछ की. इससे पहले एनसीबी ने शुक्रवार को एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh), दीपिका की मैनेजर करिश्मा (Kwan) और क्वान टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी की मैनेजर जया साहा (Jaya Saha) से भी पूछताछ की थी.
दक्षिण मुंबई के कोलाबा स्थित अपने गेस्ट हाउस से एनसीबी की टीम मामले से संबंधित लोगों से पूछताछ कर रही है. आज सबसे पहले दीपिका पादुकोण सुबह 9:50 पर एनसीबी के गेस्ट हाउस पहुंची. जांच एजेंसी ने उन्हें इसी हफ्ते पूछताछ के लिए समन भेजा था. आपको बता दें कि दीपिका गोवा में अपनी फिल्म की शूटिंग कर रही थीं, लेकिन समन मिलने के बाद वह दो दिन पहले चार्टेड प्लेन से मुंबई लौट आईं.
एनसीबी ने दीपिका से पांच घंटे से भी ज्यादा समय तक पूछताछ की. यही नहीं दीपिका और उनकी मैनेजर करिश्मा को आमने-सामने बैठाकर सवाल जवाब किए गए. पुलिस अधिकरियों के मुताबिक दीपिका गेस्ट हाउस से करीब 3:50 पर बाहर निकलीं. पूछताछ के लिए दूसरी बार पहुंची करिश्मा पहले बाहर आईं और फिर पीछे-पीछे दीपिका भी आ गईं. फिर दोनों अपनी-अपनी कार से रवाना हो गए. दरअसल, एनसीबी को दीपिका और करिश्मा के चैट से अक्टूबर 2017 का विवरण मिला है, जिसमें दोनों ड्रग पर चर्चा कर रहे थे और उन्होंने क्लब कोको में मिलने की योजना बनाई थी.
वहीं, एनसीबी ने दक्षिण मुंबई स्थित बल्लार्ड स्टेट पर बने अपने जोनल ऑफिस में सारा अली खान से पूछताछ की. सारा करीब 1 बजे वहां पहुंच गईं थीं. उनसे करीब चार साढ़े चार घंटे तक पूछताछ की गई. उनसे पहले उनके निजी बॉडीगार्ड्स ने वहां पहुंचकर सुरक्षा का मुआयना लिया. आपको बता दें कि रिया चक्रवर्ती ने गिरफ्तारी के बाद पूछताछ के दौरान एनसीबी के सामने सारा का नाम लिया था. बताया जा रहा है कि रिया ने आरोप लगाया है कि सुशांत ने फिल्म 'केदारनाथ' की शूटिंग के दौरान सारा के साथ हेवी ड्रग्स ली थीं. सारा ने फिल्म 'केदारनाथ' से ही बॉलीवुड में डेब्यू किया था
सारा से पहले श्रद्धा कपूर करीब 12 बजे अपना बयान दर्ज कराने के लिए वहां पहुंची. करीब 6 घंटे की पूछताछ के बाद श्रद्धा 5:55 पर वहां से निकलीं. तथाकथित व्हाट्सऐप चैट में दावा किया गया है कि श्रद्धा ने सीबीडी ऑयल मांगा था.
इससे पहले एनसीबी ने शुक्रवार को रकुल प्रीत सिंह से पूछताछ की. पूछताछ के दौरान रकुल ने जांच एजेंसी को बताया कि रिया चक्रवर्ती के साथ उनकी तथाकथित व्हाट्सऐप चैट में जिस Doob शब्द का इस्तेमाल किया गया था उसका मतलब क्या था. उन्होंने बताया कि डूब का मतलब रोल्ड किए हुए तंबाकू (Rolled Tobacco) से था.
गौरतलब है कि एनसीबी ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) के अनुरोध पर ड्रग्स मामले की जांच शुरू की है. दरसअल, एकटर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद इस मामले ड्रग्स एंगल सामने आया, जिसने जांच के दायरे को और अधिक विस्तृत कर दिया. ड्रग्स मामले में एनसीबी अब तक रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शोविक समेत दर्जनों लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है.
Leave Your Comment