×

दीपिका पादुकोण की मैनेजर करिश्‍मा नदारद, NCB कर रही इंतजार

Babita Pant

नई द‍िल्‍ली 02 Nov, 2020 11:49 am

बॉलीवुड एक्‍टर दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की मैनेजर करिश्‍मा प्रकाश (Karishma Prakash) नदारद हैं और नार्कोटिक्‍स कंट्रोल ब्‍योरो (NCB) उनसे संपर्क नहीं कर पा रहा है. आपको बता दें कि एक्‍टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh rajput) की मौत से जुड़े ड्रग्‍स एंगल की जांच कर रहे एनसीबी ने करिश्‍मा को समन भेजा था, जिसका उन्‍होंने कोई जवाब नहीं दिया.

करिश्‍मा को बुधवार को एनसीबी के सामने पेश होना था. लेकिन उन्‍होंने अब तक एनसीबी के समन पर कोई जवाब नहीं दिया है. एनसीबी के अधिकारी के मुताबिक, "प्रकाश पूछताछ के लिए एनसीबी के सामने पेश नहीं हुईं और अभी हम उनके जवाब का इंतजार कर रहे हैं."

इससे पहले जांच एजेंसी ने दीपिका पादुकोण की मैनेजर करिश्‍मा के घर की तलाशी भी ली थी, लेकिन वो वहां नहीं मिलीं. एनसीबी को करिश्‍मा के मुंबई स्थित वर्सोवा के घर से 1.7 ग्राम हशिश और सीबीडी ऑयल की तीन बोतलें मिलीं हैं.

आपको बता दें कि करिश्‍मा क्‍वान टैलेंट मैनेजमेंट एजेंसी में काम करती हैं और सितंबर में भी एनसीबी ने उनसे पूछताछ की थी. एनसीबी ने जांच में पाया था कि उनकी व्‍हॉट्सऐप चैट में ड्रग्‍स को लेकर बातचीत हुई थी. साथ ही उस चैट में किसी 'D' से बातचीत की गई थी और एनसीबी इसी सिलसिले में उनसे पूछताछ करना चाहती थी.

खबरों के मुताबिक एनसीबी ने बॉलीवुड के ड्रग्‍स एंगल की जांच के मामले में क्‍वांट के कई दूसरे कर्मचारियों को भी समन भेजा है. आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत अपने बांद्रा स्थित फ्लैट पर 14 जून को मृत पाए गए थे. इस केस में जब ड्रग्‍स का एंगल सामने आया तो एनसीबी की एंट्री हुई. एनसीबी ने ड्रग्‍स को लेकर दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर और रकुल प्रीत सिंह से पूछताछ भी की थी.

यही नहीं एजेंसी ने रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शोविक चक्रवर्ती, सुशांत के हाउस मैनेजर सैम्‍युल मिरांडा और घरेलू सहायक दीपेश सावंत समेत 18 लोगों को गिरफ्तार किया था. रिया अभी जमानत पर बाहर हैं, जबकि अन्‍य लोगों की बेल याचिका खारिज की जा चुकी है.

आपको बता दें कि सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय (ED) भी सुशांत केस की जांच कर रहे हैं.

  • \
Leave Your Comment