×

Delhi Budget: फ्री वैक्‍सीन, हेल्‍थ कार्ड, महिलाओं के लिए स्‍पेशल मोहल्‍ला क्‍लीनिक

TLB Desk

नई द‍िल्‍ली 10 Mar, 2021 10:46 am

दिल्ली में महिलाओं के लिए स्पेशल मोहल्ला क्लीनिक बनाए जाएंगे. इन मोहल्ला क्लीनिक में महिलाएं अपने इलाके में ही इलाज करा सकेंगी. दिल्ली सरकार ने मंगलवार को पेश किए अपने बजट में यह प्रावधान किया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, "पहली बार देश के अंदर महिलाओं के लिए स्पेशल क्लीनिक्स बनाए जाएंगे. अभी तक हमने दिल्ली में 496 मोहल्ला क्लीनिक बनवाए हैं. अब महिलाओं के लिए स्पेशल मोहल्ला क्लीनिक बनवाए जाएंगे, ताकि महिलाएं अपने इलाके के अंदर अपना इलाज करवा सकें."

दिल्ली के हर नागरिक को हेल्थ कार्ड दिया जाएगा, जिसके बाद किसी को अपना एक्स-रे या एमआरआई अलग से रखने की जरूरत नहीं है. सारा डेटा क्लाउड के ऊपर होगा.

मुख्यमंत्री ने कहा, "अभी हम इसे सरकारी अस्पताल में लागू करेंगे. इसके बाद निजी अस्पतालों में भी शुरू करेंगे. इसके बाद आप केवल अपना हेल्थ कार्ड लेकर जाएंगे और उस पर डेटा उपलब्ध होगा. दिल्ली सरकार एक बहुत ही विस्तृत स्वास्थ्य सूचना प्रबंधन बना रही है. इसकी मदद से आपको डॉक्टर से मिलने का समय भी मिल सकता है और आपको लाइनों में लगने की जरूरत नहीं होगी."

दिल्ली सरकार के मुताबिक सब कुछ हेल्थ मैनेजमेंट सिस्टम के ऊपर होगा. सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, "दुनिया का पहला वर्चुअल दिल्ली मॉडल स्कूल बनाने की कल्पना इस बजट के अंदर की गई है, जिसमें क्लास रूम की दीवारें नहीं होगी, आप कहीं से कभी भी, किसी भी वक्त पढ़ सकते हैं, यह अपनी तरह का पहला स्कूल होगा, जो दिल्ली में शुरू किया जाएगा. इसके अलावा और भी बहुत सी योजनाएं हैं. पानी, परिवहन और पर्यावरण सहित अन्य क्षेत्रों पर इस बजट के अंदर ध्यान रखा गया है."

सीएम अरविंद केजरीवाल ने वैक्सीन के आने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि वैक्सीन आ गई है और वैक्सीन के जरिए हम कोरोना का मात दे रहे हैं. दिल्ली में स्थित प्राइवेट अस्पतालों में शुल्क देकर आप वैक्सीन लगवा सकते हैं, लेकिन दिल्ली में जो भी फ्री में वैक्सीन लगवाना चाहता है, वो सरकारी अस्पताल में जाकर फ्री में वैक्सीन लगवा सकता है.

  • \
Leave Your Comment