×

केजरीवाल ने किया सिंघु बॉडर्र का दौरा, बोले- CM नहीं सेवादार बनकर आया हूं

Babita Pant

नई द‍िल्‍ली 07 Dec, 2020 01:31 pm

दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) सोमवार को सिंघु बॉर्डर (Singhu Border) पहुंचे जहां उन्‍होंने कृषि कानूनों (Farm Laws) के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों से बातचीत की. इसी के साथ उन्‍होंने वहां प्रशासन द्वारा किए गए इंतजामों का मुआयना भी किया. मुख्‍यमंत्री केजरीवाल ने अपने दौरे की जानकारी ट्विटर के जरिए भी दी और लिखा, "दिन-रात मेहनत कर हमारे लिए अन्न उगाने वाले किसान भाई आज अपने हक़ की लड़ाई लड़ रहे हैं. ऐसे में हम सबका फ़र्ज़ बनता है कि हम उनका साथ दें और उनकी सेवा करें. आंदोलन स्थल पर जाकर रसोई और मेडिकल जैसी अन्य व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया. किसान भाइयों को किसी चीज़ की दिक्कत नहीं होनी चाहिए."

हालांकि केजरीवाल मुख्‍य धरना स्‍थल पर नहीं गए, लेकिन जैसे ही वह सिंघु बॉर्डर (दिल्‍ली-हरियाणा बॉर्डर) के पास गुरु तेग बहादुर मेमोरियल पर पहुंचे उन्‍हें प्रदर्शन कर रहे किसानों ने घेर लिया.

अपने दौरे के दौरान केजरीवाल ने पत्रकारों से कहा, "मैं यहां मुख्‍यमंत्री के तौर पर नहीं आया हूं. मैं यहां सेवादार बनकर आया हूं. हम किसानों की सभी मांगों का समर्थन करते हैं. उनके मुद्दे और मांगें वैध हैं. आम आदमी पार्टी (AAP) और मैं शुरुआत से किसानों के अधिकारों के समर्थन में खड़े रहे हैं."

मुख्‍यमंत्री केजरीवाल ने फिर दोहराया कि दिल्‍ली के नौ स्‍टेडियमों को प्रदर्शनकारी किसानों के लिए जेल में तब्‍दील न करनें पर केंद्र सरकार उनसे नाराज थी. केजरीवाल ने इस बात पर भी जोर दिया कि ऐसा करने के लिए उन पर दबाव बनाया जा रहा था, लेकिन फिर भी उन्‍होंने मंजूरी नहीं दी.

उन्‍होंने कहा, "हमारी पार्टी, विधायक और नेता पहले से ही बतौर सेवादार किसानों की सेवा कर रहे हैं. आज किसान संकट में है, हमें उनके साथ खड़े होना चाहिए. AAP 8 दिसंबर के बंद का समर्थन करेगी. हमारी पार्टी देश भर में इस बंद में शामिल रहेगी."

प्रदर्शन स्‍थल पर दिल्‍ली सरकार के इंतजाम को लेकर केजरीवाल ने कहा कि सिंघु बॉर्डर पर लगभग 300 मोबाइल टॉयलेट और 350 पानी के टैंकर खड़े किए गए हैं.

सिंघु बॉर्डर से रवाना होने से पहले केजरीवाल ने कहा, "मैंने यहां इंतजामों का जायजा लिया. टॉयलेट साफ हैं. लेकिन पानी सब जगह नहीं पहुंच रहा है तो जल्‍द ही मोटर और पाइपलाइन लगा दी जाएगी. हम इनके साथ संपर्क में रहेंगे."

  • \
Leave Your Comment