दिल्ली कांग्रेस ने मांग की है कि राहुल गांधी को एक बार फिर पार्टी अध्यक्ष बनाया जाए. इसे लेकर दिल्ली कांग्रेस ने रविवार को एक प्रस्ताव पारित किया है. दिल्ली कांग्रेस के प्रमुख चौधरी अनिल कुमार ने प्रस्ताव पेश किया, जिसमें राहुल गांधी से जल्द से जल्द कांग्रेस के अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभालने का अनुरोध किया गया. आपको बता दें कि मई में कांग्रेस पार्टी के संगठनात्मक चुनाव होंगे और कयास लगाए जा रहे हैं कि उसी दौरान नए अध्यक्ष की नियुक्ति की जाएगी.
दिल्ली प्रदेश कार्यकारिणी बैठक में दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष श्री @Ch_AnilKumarINC द्वारा
— Delhi Congress (@INCDelhi) January 31, 2021
श्री @RahulGandhi जी को @incindia का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव रखा जिसे
सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास किया गया। pic.twitter.com/prlEE2E8Z2
दिल्ली कांग्रेस प्रमुख अनिल कुमार के मुताबिक, "देश में खराब राजनीतिक माहौल के मद्देनजर, कांग्रेस को सांप्रदायिक, सत्तावादी और अलोकतांत्रिक ताकतों का मुकाबला करने के लिए, राहुल गांधी जैसे एक ऊर्जावान और शक्तिशाली नेता की आवश्यकता है ताकि देश को विनाश के रास्ते पर जाने से बचाया जा सके."
प्रस्ताव में कहा गया है कि राहुल गांधी मोदी सरकार के खराब कामों का पदार्फाश करने के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं और कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में कार्य करते हुए वो कार्यकर्ताओं में नया जोश और आत्मविश्वास भर देंगे.
कांग्रेस के दो अन्य प्रस्तावों में दिल्ली में किसानों की ट्रैक्टर रैली और उसके बाद हुई हिंसा रोकने में नाकामयाब रहने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की मांग की गई.
कार्यकारिणी बैठक में निंदा प्रस्ताव को पास करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की मांग की गई pic.twitter.com/32JTHC32a1
— Delhi Congress (@INCDelhi) January 31, 2021
प्रस्ताव में कहा गया है कि राहुल गांधी के नेतृत्व वाली कांग्रेस ने संसद के अंदर और बाहर किसान विरोधी कानूनों का जबरदस्त विरोध किया है. इसी के साथ पार्टी ने देश में कृषि क्षेत्र को बर्बाद करने वाले कानूनों को निरस्त करने की मांग को लेकर किसानों के आंदोलन का समर्थन किया है, क्योंकि कानूनों का उद्देश्य मोदी सरकार के कुछ अमीर कॉर्पोरेट मित्रों को लाभ पहुंचाना है.
Leave Your Comment