देश में बढ़ते बर्ड फ्लू (Bird flu) के खतरे के बीच दिल्ली सरकार ने चिकन के व्यापार और आयात पर रोक लगा दी थी. लेकिन पोल्ट्री मार्केट से लिए गए सैंपल निगेटिव पाए जाने के बाद दिल्ली सरकार ने प्रतिबंध को हटाने की घोषणा की है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को कहा कि पोल्ट्री मार्केट से सैंपल लिए गए थे, जो निगेटिव पाए गए हैं. मैंने पोल्ट्री मार्केट को खोलने को आदेश दिया है. साथ ही चिकन के व्यापार और आयात पर लगे प्रतिबंध को हटा दिया गया है.
इससे पहले एनिमल हसबैंडरी विभाग ने कहा कि दिल्ली की गाजीपुर मुर्गा मंडी से जालंधर भेजे गए 100 सैम्पल नेगेटिव पाए गए हैं. संजय झील में बर्ड फ्लू की पुष्टि से पहले गाजीपुर मंडी से रेंडम सैम्पल जालंधर भेजे गए थे. हालांकि एनिमल हसबैंडरी विभाग अभी भी अलग-अलग इलाकों से रेंडम सैंपल जुटा रही है.
इससे पहले दिल्ली में नगर निगमों ने पोल्ट्री उत्पादों की बिक्री पर रोक लगा दी थी. दिल्ली सरकार ने लोगों से नहीं घबराने और अंडा और चिकेन को अच्छी तरह पकाकर खाने की सलाह दी है. मंत्रालय के मुताबिक अब तक दिल्ली, उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, केरल, राजस्थान, मध्यप्रदेश, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, महाराष्ट्र और गुजरात में बर्ड फ्लू के मामलों की पुष्टि हुई है.
बर्ड फ्लू के खतरे को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को सभी मुख्यमंत्रियों से कहा था कि राज्य प्रशासन जिला स्तर पर इसकी रोकथाम करे. पीएम ने मुख्यमंत्रियों के साथ ऑनलाइन इंटरेक्शन में कोरोना संकट के दौरान इस बढ़ते खतरे से भी उन्हें आगाह किया था.
यह भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल का ऐलान, दिल्ली वालों को फ्री में लगाई जाएगी कोरोना की वैक्सीन
क्या है बर्ड फ्लू?
बर्ड फ्लू को एवियन एंफ्लुएंजा के नाम से भी जाना जाता है. ये वायरल इंफेक्शन है जो पक्षियों से मनुष्यों को हो सकता है. संक्रमित पक्षियों के संपर्क में आने पर सांस के जरिए ये वायरस मनुष्य के शरीर में प्रवेश कर जाता है. इंसानों में इसके लक्षण सामान्य हैं- सर्दी-जुकाम, सांस में तकलीफ, बार-बार उल्टी आना, कंजंक्टिवाइटिस और सिर में दर्द. बर्ड फ्लू के कई प्रकार हैं, जैसे- H7N3, H7N7, H7H9, H9N2 और H5N1 हैं. इसमें H5N1 सबसे खतरनाक वायरस होता है. इस बार मृत पाए गए पक्षियों में H5N8 स्ट्रेन मिले हैं. आपको बता दें कि इर बार इस वायरस के स्ट्रेन बदलते रहते हैं.
VIDEO: दिल्ली में अंडा-चिकन खाने वालों को राहत, CM केजरीवाल ने पोल्ट्री मार्केट खोलने का दिया आदेश
Leave Your Comment