×

DELHI METRO: 7 सितंबर से दौड़ेगी Delhi Metro, सुरक्षा में तैनात होगा 'पोलो'

Fauzia

नई दिल्‍ली 02 Sep, 2020 10:49 am

देश में अनलॉक-4 के तहत 7 सितंबर से दिल्ली में मेट्रो की सेवा शुरू हो जाएगी. नई गाइडलाइंस के तहत यात्रियों को नए नियमों का पालन तो करना ही होंगे और उल्लंघन करने पर भारी जुर्माना भी भरना होगा. लेकिन इसी बीच यात्रियों की सुरक्षा के लिए मेट्रो में नए गार्ड तैनात किए जा रहे हैं. सीआईएसएफ़ के-9 चीफ़ राजेंद्र पिलानिया ने जानकारी दी है कि दिल्ली मेट्रो की सुरक्षा में बेल्जियम मेलिनोइस ब्रीड के डॉग पोलो शामिल किए जा रहे हैं. इनकी तैनाती सबसे ज़्यादा संवेदनशील स्टेशनों पर की जाएगी. पोलो कोई साधारण डॉग नहीं है. इस नस्ल के डॉग कायरो का इस्तेमाल अमेरिकी सुरक्षा बलों ने पाकिस्तान में ओसामा बिन लादेन को मौत के घाट उतारने में किया था. 

पोलो एक प्रशिक्षित डॉग है और दिल्ली मेट्रो में उसकी पहली पोस्टिंग है. पोलो के हैंडलर एम मरिसेल्वम ने बाताया है कि पोलो ऐसा अकेला डॉग है जिसकी सूंघने की क्षमता तो कमाल की है ही साथ ही वो हमला भी कर सकता है और सुरक्षा भी कर सकता है. सीआईएसएफ में आम तौर से एक कुत्ते के लिए एक ही हैंडलर होता है लेकिन पोलो के दो हैंडलर हैं. बेंगुलुरु में CISF कुत्ता प्रशिक्षण केंद्र में इसे प्रशिक्षित किया गया है. इसमें 10 महीने का समय लगा है. कुत्ते की प्रशिक्षण और उसे खरीदने में एक लाख रुपये का खर्च आया है.

पोलो के चलने की क्षमता भी ग़ज़ब की है. वो 40 किलो मीटर दूर तक चल सकता है जबकि अन्य ब्रीड के डॉग 4 से 7 किलो मीटर तक ही चल सकते हैं. पिलानियों ने बताया कि दिल्ली मेट्रो की सुरक्षा में यूनिट के 61 डॉग्स तैनात हैं. ये सभी मेट्रो में ही पूरे दिन तैनात रहते हैं और इनसे 4-4 घंटे की शिफ्ट में काम लिया जाता है. लेकिन पोलो सबसे अलग है. मेट्रो में सफर करना अब आपके लिए पहले से भी ज़्यादा सुरक्षित होगा क्योंकि पोलो आपकी सुरक्षा में तैनात हैं.

  • \
Leave Your Comment