देश की राजधानी दिल्ली में बढ़ते कोरोना मामलों के बीच शासन-प्रशासन की सख्ती बढ़ गई है. लोगों से सार्वजनिक स्थानों पर जाते समय मास्क (Mask) लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का पालन करने की अपील की जा रही है. लोगों द्वारा नियमों का उल्लघंन करने पर भारी चालान हो रहा है. प्रशासन ने COVID-19 से जुड़े निर्देशों के उल्लंघन पर नांगलोई में शाम को लगने वाले दो बाजारों (Evening Markets) को बंद कर दिया है. रिपोर्ट के मुताबिक उत्तरी दिल्ली नगर निगम के रोहिणी जोन ने जनता मार्केट और पंजाबी बस्ती मार्केट में कार्रवाई की और इसे 30 नंवबर तक के लिए सील कर दिया.
जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) ने रविवार को आदेश जारी करके पंजाबी बस्ती मार्केट और जनता मार्केट को 30 नवंबर तक बंद करने का निर्देश दिया है..#Delhi #COVID19India #Delhimarkets pic.twitter.com/jNaHK9zSSD
— The Last Breaking (@thelastbreaking) November 23, 2020
अधिकारियों के मुताबिक बार-बार निर्देशों और चेतावनियों के बावजूद रेहड़ी-पटरी वाले दोनों बाजारों में कोरोना गाइडलाइंस का उल्लंघन कर रहे थे. यहां पर लोग न तो मास्क लगा रहे थे और न ही सामाजिक दूरी का पालन कर रहे थे. इसके बाद जिला प्रशासन और स्थानीय पुलिस की मदद से सबसे पहले अतिक्रमण हटाया गया. कई ट्रकों में सामान भर कर भी ले जाया गया और जगह को खाली करने के हर संभव प्रयास किए गए.
यह भी पढ़ें: IPS अशोक कुमार बने उत्तराखंड के नए डीजीपी
आपको बता दें कि दिल्ली में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. रविवार को दिल्ली में 6,746 नए मामले सामने आए और 121 लोगों की मौत हो गई. वहीं, 6,154 लोग ठीक भी हुए. इसके एक दिन पहले यानी शनिवार को दिल्ली में 5879 नए मामले और 111 मरीजों की मौत हुई. यह पूरे देश में सबसे ज्यादा है..
Leave Your Comment