दिल्ली के स्कूल (Delhi Schools) करीब 10 महीने के अंतराल के बाद आज कक्षा 10 और 12 के लिए फिर से खोल दिए गए हैं. दिल्ली सरकार ने CBSE बोर्ड परीक्षा के छात्रों को आगामी प्रैक्टिकल परीक्षाओं की तैयारी करने और आंतरिक असाइनमेंट को पूरा करने के लिए स्कूलों को फिर से खोला है. स्कूलों को COVID-19 प्रोटोकॉल के साथ फिर से खोलने की अनुमति दी गई है. स्कूलों में उपस्थित होने के लिए छात्रों को माता-पिता से लिखित अनुमति लेनी होगी.
स्कूल प्रशासन को कक्षाओं, प्रयोगशालाओं और अन्य सामान्य क्षेत्रों की सफाई और सेनेटाइजेशन सुनिश्चित करना होगा. छात्रों को देने के लिए उन्हें फेस मास्क और सैनिटाइज़र का भंडार रखना होगा. प्रत्येक प्रयोगशाला के प्रवेश द्वार पर सैनिटाइजर डिस्पेंसर लगाए जाएंगे. स्कूल छात्रों को छोटे बैचों में प्रैक्टिकल सेशन लेने की अनुमति दे सकते हैं.
बता दें कि स्कूल आने वाले छात्रों का रिकॉर्ड मैंटेने किया जाएगा लेकिन इसका उद्देश्य हाजिरी के लिए नहीं होगा क्योंकि यह पूरी तरह से पैरेंट्स की इच्छा पर निर्भर होगा.
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में इस तारीख से खुलेंगे स्कूल, जानिए डिटेल
इन नियमों का करना होगा पालन
एसओपी के अनुसार, स्कूल कैंपस में कोरोना के लक्षण वाले किसी बच्चे/स्टाफ को आने की इजाजत नहीं होगी. एंट्री गेट पर थर्मल स्क्रीनिंग अनिवार्य होगी. स्कूल के एंट्रेस, क्लासरूम, लैब्स और पब्लिक यूटिलिटी वाली जगहों पर हैंड सैनिटाइजेशन का इंतजाम अनिवार्य है. केवल कंटेनमेंट जोन के बाहर के स्कूल ही खुलेंगे. क्लासेज और लैब्स में इंतजाम इस तरह से करना होगा कि कोविड की गाइडलाइन टूटने न पाए. स्टाफ को भी टाइम टेबल के हिसाब से बुलाया जा सकता है.
Leave Your Comment