×

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया बोले- जब तक वैक्सीन नहीं आ जाती, तब तक स्कूल खुलने की संभावना नहीं

Archit Gupta

नई दिल्ली 25 Nov, 2020 02:35 pm

देश के कई राज्यों में स्कूल खुल गए हैं और कई में खुलने वाले हैं. वहीं, दिल्ली में स्कूल खुलने को लेकर अभी कोई प्लान नहीं है. दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी के स्कूल जो कोरोना वायरस महामारी के कारण बंद हैं, जब तक वैक्सीन नहीं आती, तब तक उनके खुलने की संभावना नहीं है. सिसोदिया ने कहा कि मौजूदा वक्त में कोई भी माता-पिता अपने बच्चों को स्कूल भेजने का खतरा मोल नहीं लेगा. उन्होंने कहा कि जहां कहीं भी स्कूल फिर से खुल गए हैं, वहां बच्चों के बीच COVID-19 के मामले बढ़े हैं. बता दें कि देश भर के विश्वविद्यालयों और स्कूलों को 16 मार्च को लॉकडाउन की घोषणा के बाद बंद कर दिया गया था.

UP में 8 महीने बाद खुले यूनिवर्सिटी और कॉलेज
करीब 8 महीने बाद सोमवार को उत्तर प्रदेश में यूनिवर्सिटी और कॉलेज फिर से खोले गए. फिलहाल 50 फीसदी छात्रों की उपस्थिति के साथ ही यूनिवर्सिटी और कॉलेज खोले गए हैं. सरकार की गाइडलाइंस के अनुसार कॉलेज आने वाले सभी छात्रों का मास्क पहनना अनिवार्य है. इसके साथ ही सोशल डिस्टेंस के साथ क्लास रूम में छात्र की बैठने की व्यवस्था की गई है. एक बेंच पर 2 छात्र बैठेंगे जिनके बीच 2 गज की दूरी से ज्यादा की दूरी होनी चाहिए. कॉलेज आने वाले छात्रों को गेट पर ही थर्मल स्क्रीनिंग के साथ कॉलेज में एंट्री दी जाएगी. 

यह भी पढ़ें: कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद हिमाचल में स्‍कूल व कॉलेज 31 दिसंबर तक बंद

हिमाचल ने फिर बंद किए स्कूल
हिमाचल प्रदेश सरकार ने सोमवार को कोरोना वायरस के चलते सभी स्कूलों और कॉलेजों को 31 दिसंबर तक बंद रखने का फैसला किया. कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने के कारण 11 नवंबर से 25 नवंबर तक स्‍कूलों व कॉलेज में छुट्टियां कर दी गई थीं. इसके बाद अब सरकार ने दिसंबर अंत तक स्कूल-कॉलेज बंद रखने का फैसला किया है. 26 नवंबर से पहले की तरह ऑनलाइन पढ़ाई शुरू कर दी जाएगी. 

VIDEO: Delhi School Reopening: डिप्टी सीएम ने बताया- दिल्ली में कब तक बंद रहेंगे स्कूल

Leave Your Comment