×

दिल्ली के शिक्षा मंत्री के बाद स्वास्थ्य मंत्री ने कहा- जब तक वैक्सीन नहीं, तब तक स्कूल नहीं

Archit Gupta

नई दिल्ली 26 Nov, 2020 07:06 pm

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने गुरुवार को एक प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि दिल्ली में स्कूल तब तक बंद रहने की संभावना है जब तक कोरोनो वायरस के खिलाफ वैक्सीन नहीं उपलब्ध हो जाती. उन्होंने कहा, ''अभी स्कूलों को खोलने की कोई योजना नहीं है. जल्द ही एक वैक्सीन उपलब्ध होने की संभावना है. जब तक सरकार छात्रों की सुरक्षा को लेकर आश्वस्त नहीं हो जाती, तब तक स्कूल दोबारा नहीं खोले जाएंगे.''

इससे पहले दिल्‍ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा था कि कोरोनो वायरस महामारी के कारण बंद राष्ट्रीय राजधानी के स्कूलों के तब तक फिर से खुलने की संभावना नहीं है, जब तक कोरोना की वैक्‍सीन उपलब्ध नहीं हो जाती. सिसोदिया ने कहा था कि मौजूदा वक्त में कोई भी माता-पिता अपने बच्चों को स्कूल भेजने का खतरा मोल नहीं लेगा. उन्होंने कहा कि जहां कहीं भी स्कूल फिर से खुल गए हैं, वहां बच्चों के बीच COVID-19 के मामले बढ़े हैं.

यह भी पढ़ें: दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया बोले- जब तक वैक्सीन नहीं आ जाती, तब तक स्कूल खुलने की संभावना नहीं

दिल्ली में एक महीने से कम समय में 2,300 से ज्यादा मौतें
दिल्ली में 28 अक्टूबर से अब तक कोविड-19 से 2,364 मरीजों की मौत हुई. इस दौरान प्रतिदिन सामने आने वाले संक्रमण के मामले पहली बार 5 हजार के आंकड़े को पार कर गए. ऑफिशियल आंकड़ों में यह जानकारी सामने आई है. बुधवार को कोविड-19 से 99 और मरीजों की मौत हो गई जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 8,720 पर पहुंच गई.  दिल्ली कोरोना ऐप के आंकड़ों के अनुसार, सरकार ने पिछले पांच दिनों में 843 इंटेंसिव केयर यूनिट बेड की संख्या बढ़ा दी है.

VIDEO: Delhi School Reopening: डिप्टी सीएम ने बताया- दिल्ली में कब तक बंद रहेंगे स्कूल

Leave Your Comment