Delhi University 5th Cut Off 2020: दिल्ली यूनिवर्सिटी ने पांचवी कट-ऑफ लिस्ट जारी कर दी है. कई कॉलेजों में लोकप्रिय प्रोग्राम के लिए एडमिशन पहले से ही बंद हैं, शेष प्रोग्राम के लिए कट ऑफ सूची (DU 5th Cut Off List 2020) में 1-3 प्रतिशत की गिरावट है. 100 फीसदी कटऑफ निकालने वाले लेडी श्रीराम कॉलेज में अभी फिलोसफी, साइकोलॉजी, जर्नलिज्म और अंग्रेजी में सीटें सामान्य वर्ग के लिए खाली हैं.
न केवल नार्थ कैंपस बल्कि साउथ कैंपस के भी प्रमुख कॉलेजों में सीटें खाली हैं. डीयू के आर्यभट्ट कॉलेज में कंप्यूटर साइंस में 92.25, बीएससी इंस्टूमेंटेशन में 93.50 फीसदी कट-ऑफ रहा. दीन दयाल उपाध्याय कॉलेज में बॉटनी में कट-ऑफ 88 फीसदी रहा. वहीं, देशबंधु कॉलेज में 8 विषयों में अब भी सामान्य वर्ग के लिए एडमिशन के मौके हैं.
नार्थ कैंपस में हंसराज कॉलेज में सामान्य वर्ग के लिए साइंस की सभी सीटें भर गई हैं. हालांकि हिंदू कॉलेज में केमेस्ट्री ऑनर्स में 97.66 और बीएससी मैथमेटिक्स में 97.75 कट-ऑफ रही है.
यह भी पढ़ें: IIT Factory of India: बिहार के इस गांव से हर घर से निकल रहे IITians...
पांचवी कट-ऑफ के तहत 9 नवंबर से एडमिशन शुरू होंगे. यूनिवर्सिटी के एक ऑफिशियल के मुताबिक चौथी कट ऑफ लिस्ट के तहत अब तक 65,393 एडमिशन हुए हैं. शुल्क जमा करने वाले छात्रों की संख्या के बारे में अंतिम डेटा सोमवार तक उपलब्ध होगा.
Leave Your Comment