DU Cut Off List 2020: दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) ने एडमिशन के लिए पहली कट-ऑफ जारी कर दी है. लेडी श्री राम (LSR) कॉलेज, रामानुजन कॉलेज किरोड़ीमल कॉलेज, सत्यवती कॉलेज, आर्यभट्ट कॉलेज, श्री अरविंदो कॉलेज समेत कई कॉलेजों ने अपनी लिस्ट (DU Cut Off List) जारी कर दी है. एडमिशन की प्रक्रिया आज से शुरू हो रही है. पहली कटऑफ लिस्ट के आधार पर एडमिशन 14 अक्टूबर 2020 तक लिए जाएंगे. इसके लिए फीस जमा कराने की आखिरी तारीख 16 अक्टूबर 2020 है.
रामानुजन कॉलेज में हिस्ट्री प्रोग्राम के लिए भी कट-ऑफ 99% है. रामानुजन कॉलेज ने बीए ऑनर्स अर्थशास्त्र और बीए ऑनर्स सांख्यिकी पाठ्यक्रमों की कटऑफ 97 फीसदी तक निर्धारित की है. कट-ऑफ के मामले में लेडी श्री राम (LSR) ने एक रिकॉर्ड बना डाला है.
किरोड़ीमल कॉलेज में बी कॉम ऑनर्स के लिए 98.75%, BA (H) अर्थशास्त्र के लिए 98.5% और BSc (H) स्टैटिक्स के लिए 98.25% कट ऑफ रहा है.
श्री अरबिंदो कॉलेज में बीकॉम ऑनर्स की कटऑफ लिस्ट के लिए 95 फीसदी तक निर्धारित की गई है. हंस राज कॉलेज में B.com (H) में 99.25%, BA (H) इकोनॉमिक्स में 98.75%, इतिहास में 97.5%, फिजिक्स (भौतिकी) में 98.33% और इलेक्ट्रॉनिक्स में 98% मेरिट गई है.
वहीं, सत्यवती कॉलेज की पहली कट ऑफ लिस्ट में B Com (H) में 96%, BA (H) मैथ के लिए 95.5% और BA (H) इकोनॉमिक्स के लिए 95% है. अरविंदो कॉलेज में B Com (H) में कट ऑफ 95 % है.
यह भी पढ़ें: MPSC प्रीलिम्स परीक्षा स्थगित, उद्धव ठाकरे ने कहा- जल्द घोषित होगी परीक्षा की नई तारीख
इस साल कोरोना के कारण एडमिशन की सारी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी. नया सत्र 18 नवम्बर से शुरू होगा. आपको बता दें कि विश्वविद्यालय के 64 कॉलेजों द्वारा इसी तरफ की 5 कट-ऑफ लिस्ट और एक स्पेशल लिस्ट भी जारी की जाएगी.
Leave Your Comment