×

दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर तोड़फोड़

TLB Desk

नई दिल्‍ली 14 Dec, 2020 12:26 am

दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर तोड़फोड़ का मामला सामने आया है. आम आदमी पार्टी की तरफ से एक वीडियो क्‍ल‍िप जारी करते हुए ट्वीट किया गया है जिसमें कहा गया है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर भाजपा नेताओं ने तोड़फोड़ की. धरने पर बैठे बीजेपी नेताओं ने मुख्यमंत्री के घर पे लगे सीसीटीवी कैमरे तोड़े. वीडियो क्‍लिप में एक महिला को सीसीटीवी कैमरा तोड़ते दिखाया गया है. 

इससे पहले भारतीय जनता पार्टी के ट्वीटर हैंडल से एक ट्वीट किया गया. जिसमें सीएम आवास पर और सीसीटीवी लगाए जाने पर सवाल उठाए गए हैं. ट्वीट में कहा गया है कि AAP इस स्तर की घटिया राजनीति पर उतर आई है कि अब वो वहां बैठीं भाजपा की निगम पार्षदा पर नज़र रखने के लिए नए CCTV लगवा दिए जबकि CM हाउस के बाहर पहले से ही बहुत कैमरे हैं. ये किसी भी महिला की निजता पर हमला है. AAP का महिला विरोधी चेहरा एक बार फिर उजागर हो चुका है. बेहद शर्मनाक.

बीजेपी के इस ट्वीट का जवाब देते हुए AAP ने ट्वीट कर पूछा कि CCTV कैमरों कैसा डर? भाजपा नेता CCTV तोड़ कर क्या करना चाहते थे? चौकीदारों को कैमरे से कैसा डर? साथ ही AAP ने ट्वीट कर यह भी कहा कि बीजेपी ने ही कैमरे तोड़े हैं और वे ट्वीट कर इस बात को स्‍वीकर कर रहे हैं. 

इससे पहले बीजेपी ने अपने ट्वीटर हैंडिल से एक वीडियो क्‍ल‍िप जारी कर कहा लिखा था, ''देखिए, किस घटिया स्तर की राजनीति पर उतर आए हैं मुख्यमंत्री केजरीवाल. महिला विरोधी सोच वाली पार्टी के नेता ने जहां महिलाएं सो रही हैं वहां कैमरा लगाया था.'' 

इस वीडियो के जारी होने के बाद आम आदमी पार्टी की तरफ से एक क्‍लिप जारी किया गया जिसमें सीसीटीवी को तोड़ते दिखाया गया है. 

पिछले 7 दिनों से लगातार निगम के बकाया 13000 करोड़ के लिए मुख्यमंत्री निवास के बाहर निगम के नेता धरने पर बैठे हैं. वहीं आम आदमी पार्टी का आरोप है कि गृहमंत्री अमित शाह खुद MCD में हुए 2500 करोड़ रुपये के घोटाले में शामिल लोगों को बचाने में लगे हुए है.

ये 2,500 करोड़ रुपये उन डॉक्टर्स, नर्सेज, टीचर और सफाई कर्मचारियों की तनख्वाह का पैसा है जो कोरोना जैसे कठिन समय में देश की सेवा कर रहे थे.

  • \
Leave Your Comment