×

घर में लानी है खुशहाली तो धनतेरस पर जरूर खरीदें ये चीजें

PujaPandit Desk

13 Aug, 2020 05:08 pm

धनतेरस का त्योहार काफी धूमधाम से मनाया जाता है. धार्मिक मान्‍यताओं के अनुसार इस दिन भगवान धनवंतरी का जन्म हुआ था. इसलिए इसे धनतेरस के त्योहार के रुप में मनाया जाता है. इसके अलावा इस दिन माता लक्ष्मी और कुबेर की भी पूजा होती है.

दिवाली के 2 दिन पहले आना वाला त्योहार धनतेरस को बहुत ही शुभ माना जाता है. इस दिन जो चीजें घर पर लाई जाती हैं उससे घर पर सुख और समृद्धि आती है. आइए जानते हैं क्या हैं वो चीजें

  1. सोने-चांदी के सिक्के जिस पर माता लक्ष्मी की प्रतिमा बनी हो.
  2. सोने-चांदी से बने हुए गहनों को धनतेरस के दिन घर पर लाने पर सालभर माता लक्ष्मी की कृपा मिलती है.
  3. जिन लोगों का अपना व्यवसाय होता है उन्हें धनतेरस पर व्यवसाय से संबंधित कोई न कोई चीज जरूर खरीददना चाहिए.
  4. धनतेरस पर इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स भी खरीद सकते हैं.
  5. लक्ष्मी कृपा पाने के लिए धनतेरस पर 11 गोमती चक्र को खरीदें.
  6. धनतेरस पर पीतल के छोटे-बड़े बर्तन जरूर खरीदना चाहिए.
  7. धनतेरस पर झाड़ू खरीदना भी शुभ माना जाता है क्योंकि झाड़ू में माता लक्ष्मी का वास होता है.
  8. स्वास्तिक और ऊं की आकृति से बना समान जरूर खरीदें.
  9. धनतेरस पर धनिया खरीदना भी शुभ माना जाता है. दिवाली वाले दिन पूजा में मां लक्ष्मी को धनिया के बीज अर्पित कर इसे अपनी तिजोरी में रख दें.
  • \
Leave Your Comment