एक्टर दीया मिर्जा (Dia Mirza) सोमवार को मुंबई के वैभव रेखी (Vaibhav Rekhi) के साथ शादी के बंधन में बंध गईं. उनकी यह दूसरी शादी है. सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों और वीडियो में दीया लाल रंग की जरी वर्क साड़ी और लाल दुपट्टे में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. उन्होंने अपने बालों में गजरा लगाया हुआ है. वहीं उनके पति वैभव सफेद कुर्ता, सफेद जैकेट और सुनहरे दुपट्टे में नजर आए.
दीया ने शादी के एक दिन बाद मंगलवार को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से बहुत सारी तस्वीरें शेयर कीं. सभी तस्वीरों में दीया बेहुद खुश नजर आ रही हैं.
शादी से पहले जयमाल भी हुई.
दीया की शादी पारंपरिक रीति-रिवाज से हुई. उन्होंने शादी में मौजूद पापराजी को मिठाई भी बांटी.
गौरतलब है कि यह दीया की दूसरी शादी है. इससे पहले वह 2014 से 2019 तक साहिल सांघा से शादी के बंधन में बंधी थीं. इस जोड़े ने अगस्त 2019 में जारी एक बयान के साथ अपने अलग होनी की घोषणा की थी.
आपको बता दें कि दीया और वैभव ने इससे पहले कभी सार्वजनिक रूप से अपने रिश्ते के बारे में कुछ नहीं कहा था.
Leave Your Comment