×

उत्तर प्रदेश के 13 जिलो में पटाखे जलाने पर लगा प्रतिबन्ध

Abhishek Rastogi

लखनऊ 10 Nov, 2020 07:24 pm

उत्तर प्रदेश में बढ़ते प्रदूषण के मद्देनजर 13 जिलो में 30 नवम्बर तक पटाखे की बिक्री और जलाने पर रोक लगा दी गई है. सरकार ने लखनऊ वाराणसी सहित कुल 13 जिलो में दीपावली में पटाखे जलाने पर रोक लगा दी है. 

उत्तर प्रदेश के 13 जिलो में दीपावली के मौके पर लोग पटाखे नहीं जला पाएंगे. इन जिलो में प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ने के चलते मंगलवार को गृह विभाग ने पटाखों की बिक्री पर रोक लगा दी है. सरकार के इस आदेश के बाद जहां 13 जिलो में लोग दीपावली में पटाखे जलाने से महरूम रहेंगे तो वहीं इसका सीधा असर पटाखा कारोबारियों पर पड़ेगा.

दरअसल, व्यापारी लाखो रुपये के पटाखे मंगवा चुके थे. दीपावली में कुछ ही दिन शेष हैं. ऐसे में प्रतिबन्ध लगने के बाद व्यापारियों को करोड़ो रुपये का नुक्सान होगा. इतना ही नहीं बड़े व्यापारियों के साथ-साथ छोटे व्यापारी और फुटकर दुकानदार भी पटाखे बैन होने के चलते नुकसान उठाएंगे.

सरकार ने यूपी के 75 में से 13 जिलो में पटाखे पर प्रतिबन्ध लगाया है, ये जिले हैं- लखनऊ, वाराणसी, मेरठ, हापुड़, गाजियाबाद, कानपुर, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, आगरा, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, बुलंदशहर और बागपत.

  • \
Leave Your Comment