लखनऊ जिलाधिकारी ने 4 अस्पतालों को नोटिस जारी किया है. दरअसल इन अस्पतालों की लापरवाही के चलते 48 लोगों की मौत हो गई है जिसके बाद डीएम लखनऊ इन चारों अस्पतालों को नोटिस जारी किया है.
48 लोगों की मौत के मामले में डीएम ने अस्पतालों को नोटिस जारी किया है. अब इन अस्पतालों को नोटिस का जवाब देना है. दरअसल राजधानी के अपोलो, मेयो, चन्दन और चरक अस्पताल को ये नोटिस जारी किया गया. इन अस्पतालों पर आरोप है कि बीमारी का इलाज करने इस अस्पताल पहुंचे मरीजों की कोरोना जांच नहीं की गई. बाद में जब जाब जांच हुई तब मरीज कोरोना पॉजिटिव निकला जिसके बाद मरीज को कोरोना अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी मौत हो गई.
लगभग ऐसी ही गलती चारों अस्पताल की सामने आई है जिसके चलते अबतक 48 लोगों की मौत हो गई. मामला जब लखनऊ के डीएम अभिषेक प्रकाश की जानकारी में आया तो उन्होंने इन अस्पतालों को नोटिस जारी किया है. दरअसल मेयो अस्पताल में 10, चरक में 10, अपोलो में 17 और चन्दन हॉस्पिटल में 11 लोगो को भर्ती किया गया था लेकिन भर्ती के समय कोरोना जांच नहीं कराई गई. बाद में जांच होने पर ये मरीज कोरोना पॉजिटिव आये और उनकी मौत हो गई.
जिलाधिकारी का कहना है कि इन अस्पतालों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है. जवाब न मिलने पर अस्पतालों के खिलाफ करवाई की जाएगी. नोटिस के जवाब के संबंध में मुख्य चिकित्साधिकारी और अपर जिलाधिकारी ट्रांसगोमती को जवाब देने को कहा गया है.
TOP NEWS OF THE DAY: देखिये दिनभर की बड़ी खबरें
Leave Your Comment